नरसिंहपुर निवासी अमीश तिवारी ने पंडोखर सरकार पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस से पंडोखर सरकार पर केस दर्ज करने को कहा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका लगाई।
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana एमपी में लाड़ली बहनों को 3000 रुपए देने पर वित्त मंत्री का बड़ा बयान हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई के बाद जस्टिस विशाल धगट ने पंडोखर सरकार पर एफआइआर करने का आदेश दिया। उन्होंने अपने फैसले में यह भी कहा कि अगर एफआइआर दर्ज नहीं की जा सकती तो इसकी वजह भी बताए जिससे याचिकाकर्ता कोर्ट की शरण ले सके।
यह भी पढ़ें : बागेश्वर धाम में बाहर की औरतों ने बनाया गिरोह, सात महिलाओं को किया गिरफ्तार यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana : एमपी में लाड़ली बहनों को कब मिलेंगे 3 हजार रुपए, सामने आया बड़ा अपडेट
याचिकाकर्ता अमीश तिवारी ने नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में मामले की शिकायत की थी। 7 मई 2024 को शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस टालमटोली करती रही। गोटेगांव पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर शिकायकर्ता नरसिंहपुर के एसपी के पास पहुंचे। इसके बाद भी केस दर्ज नहीं होने पर अमीश तिवारी ने जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की। अब हाईकोर्ट ने गोटेगांव पुलिस और नरसिंहपुर जिला पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच कर केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।