सामने आया शंभू-हेमा का लव कनेक्शन
हेमा मीणा की काली कमाई उजागर होने के बाद एक तरफ जहां हड़कंप मचा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ हेमा मीणा से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा इस बीच हुआ है। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि हेमा की करोड़ों की काली कमाई को उजागर करने वाला शिकायतकर्ता शंभू सिंह राजपूत दरअसल हेमा मीणा का पूर्व प्रेमी है जो 12 साल तक तक उसके साथ लिव इन में रह चुका है। इस कनेक्शन के सामने आने के बाद ये आशंका है कि मामला सिर्फ भ्रष्टाचार का ही नहीं बल्कि प्यार और प्यार में मिले धोखे के इंतकाम का भी है। क्योंकि हेमा से अलग होने के बाद ही शंभू सिंह ने हेमा के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें करना शुरु कीं।
पति का दगाबाज दोस्त, पहले घर तुड़वाया फिर खुद भी छोड़ा, पढ़े खबर
अलग होते वक्त हुआ था करार
हेमा मीणा व शंभू सिंह राजपूत 12 साल तक लिव इन में रहने के बाद साल 2018 जब अलग हुए तो उनके बीच बकायदा एक कागजी करार भी हुआ था। इसी करार के जरिए इनके लव कनेक्शन का पता चला है। अलग होने पर दोनों ने एक कॉन्ट्रेक्ट किया था जिसमें लिखा है‘दोनों पिछले 12 साल से एक साथ पति पत्नी की तरह रह रहे थे। उस दौरान ये साथ साथ घूमने गए और फोटो भी खिंचवाए। लंबे समय तक साथ रहने के बाद व्यक्तिगत कारणों से हेमा मीणा 8 अप्रैल 2018 को शंभू सिंह को छोड़कर अपने माता पिता के साथ रहने चली गई है।’ आगे लिखा है कि साथ रहने के दौरान इनकी जो फोटो और बाकी दस्तावेज है, उसका दोनों पक्षकार दुरुपयोग नहीं करेंगे। सोशल मीडिया पर एक दूसरे के विरूद्ध एवं एक दूसरे के परिवार के विरूद्ध ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिससे उनकी सामाजिक छवि प्रभावित हो। अलग होनें के बाद दोनों स्वतंत्र रहेंगे।
बीवी बना रही थी धर्म परिवर्तन का दबाव, पति ने उठाया खौफनाक कदम
जनार्दन की एंट्री से आई रिश्ते में दरार !
इस एग्रीमेंट में गवाह के तौर पर जनार्दन सिंह के हस्ताक्षर हैं जिससे ये अंदेशा है कि हेमा और जनार्दन एक दूसरे को कई सालों से जानते हैं। बताया तो ये भी जा रहा है कि जनार्दन की हेमा की जिंदगी में एंट्री के बाद ही हेमा और शंभू के रिश्ते में दरार आई। ये बात भी शुरु से कही जा रही थी कि जनार्दन और हेमा के बीच दफ्तरी संबंध के अलावा भी कुछ और था। अब जनार्दन को भी निलंबित कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है। देखना ये है कि करोड़ों की काली कमाई करने वाली हेमा मीणा और जनार्दन सिंह को लेकर चल रही जांच में आगे क्या क्या राज खुलते हैं।
देखें वीडियो- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मैडम जी का ये डांस