भोपाल

किसी भी उम्र में बढ़ा सकते हैं अपनी हाइट! 99% लोग हैं इस चीज से अनजान

18 साल के बाद हम अपनी हाइट बढ़ा सकते हैं। इसके लिए हमें कुछ नियमोँ का पालन करना होगा, ऐसा करके हम कुछ इंच हाइट बढ़ा सकते हैं।
 
 

भोपालDec 05, 2019 / 04:37 pm

Faiz

किसी भी उम्र में बढ़ा सकते हैं अपनी हाइट! 99% लोग हैं इस चीज से अनजान

भोपाल/ लड़का हो या लड़की, युवावस्था आने से पहले सभी की ख्वाहिश होती है कि, उनकी हाइट परफेक्ट हो। क्योंकि, किसी भी व्यक्ति के आकर्षण में अच्छी हाइट का होना बहुत महत्वपूर्ण होता है। कई बार इंसान का चेहरा कितना भी सुंदर होता है, लेकिन उसके हाइट कम होती है, तो कहीं न कहीं उसके आकर्षण में कमी नजर आती है। वहीं, हाइट को लेकर अकसर हम सुनते रहते हैं, कि ये सिर्फ 18 साल तक ही बढ़ती है, इसके बाद हाइट बढ़नी बंद हो जाती है। इस टाइम पीरियड में जितने लोगों की हाइट 6 फीट या उसके आस पास होती है उन्हें तो कोई समस्या नहीं होती, लेकिन मन मुताबिक हाइट न होने पर अकसर युवा निराशा के शिकार हो जाते हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- सर्दियों में भरपेट खाएं ये स्वादिष्ट चीज, काले रहेंगे बाल और हो जाएंगे एक दम फिट



नियमों का पालन करके बढ़ा सकते हैं हाइट

अगर आप खुद या आपके कोई परिचित भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं तो हम आपको बता दें आपकी हाइट 18 साल के बाद हम अपनी हाइट बढ़ा सकते हैं। जी हां, कुछ नियमों का पालन करके अपनी हाइट कुछ इंच तक बढ़ाई जा सकती है। भोपाल के जाने माने योगाचार्य पंडित भगवती प्रसाद उपाध्याय के मुताबिक, लंबाई बढ़ने का मुख्य कारण हमारे शरीर में मौजूद human growth hormone होते हैं, जो pituitary gland के अगले हिस्से में बनते हैं। यही हमारी लंबाई को पूर्व निर्धारित करता है। कई बार सही शारीरिक विकास न होने या असंतुलित दिनचर्या के चलते पूर्व निर्धारित हाइट तक नहीं पहुंच पाती।

 

पढ़ें ये खास खबर- पुरानी से पुरानी दाद, खाज या खुजली को जड़ से ख़त्म करती है ये चीज़, जानिए उपचार

 

इस तरह मिलता है शारिरिक विकास बढ़ाने में लाभ

योगाचार्य भगवती प्रसाद के अनुसार आयुर्वेद में प्रत्येक व्यक्ति के शरीर की प्रकृति, दोष, धातुओं आदि के अऩुसार खानपान और लाइफ स्टाइल को बेहतर बनाने का सूत्र है जिससे कि पूरे शरीर की सेहत सुधारने, बीमारियों से बचाने और शारीरिक विकास को बढ़ाने में काफी फायदा मिलता है।

 

क्या आपको भी है पैर हिलाने की आदत? हां, तो आप खुद बन रहे हैं अपनी मंजिल की बाधा



पढ़ें ये खास खबर- साड़ी पहनने के ये तरीके आपको देंगे Different Look, निखर उठेगा आपका रूप



पढ़ें ये खास खबर- अगर आप भी बॉडी बनाने के साथ लेते हैं ये डाइट, तो हो सकते हैं नपुंसक्ता के शिकार



योगशास्त्र में कहा गया है कि अभ्यंग यानि पूरे शरीर की मालिश करना भी हाइट बढ़ाने के लिए अत्यंत उपयोगी है। सम्पूर्ण शरीर की सेहत के लिए मालिश करना हमेशा ही फायदेमंद होता है। इसके लिए सुबह की सूर्य की धूप में बैठकर जड़ी बूटियों से बने बला तेल या बादाम तेल आदि से पूरे शरीर की मालिश करनी चाहिए।

पढ़ें ये खास खबर- इस पैटर्न में बने पासवर्ड आसानी से हो जाते हैं Hack, यहां चेक करें और तुरंत बदल दें


[typography_font:14pt;” >भरपूर नींद से बनते हैं नए टिश्यू

भरपूर नींद लेना जरूरी है क्योंकि नींद के दौरान शरीर के टिश्यूज बनते हैं और खराब हो चुके टिश्यूज की रिपेयरिंग होती है। गहरी नींद में human growth hormone के निर्माण की प्रक्रिया को बल मिलता है। ये फैक्टर हाइट बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। गहरी नींद से स्ट्रैस भी कम होता है जिससे पूरी शरीर के विकास को सहायता मिलती है।

Hindi News / Bhopal / किसी भी उम्र में बढ़ा सकते हैं अपनी हाइट! 99% लोग हैं इस चीज से अनजान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.