bell-icon-header
भोपाल

Heavy Rainfall: मौसम विभाग ने जारी किया ताबड़तोड़ बारिश का Red Alert

Heavy Rainfall Warning: छत्तीससगढ़ और झारखंड होते हुए आगे बढ़ रहा है लो प्रेशर का एरिया, टीकमगढ़, कटनी, शिवपुरी, सागर समेत 13 जिलों में 16 घंटों में अतिभारी बारिश का WARNING जारी..।

भोपालAug 05, 2024 / 07:27 pm

Shailendra Sharma

Heavy Rainfall Warning: मध्यप्रदेश में अब मौसम (WEATHER) और बिगड़ने वाला है। चक्रवात के लो प्रेशर (Low Pressure Ara) में बदलते ही ये तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसके असर से भारी से अत्यधिक भारी बारिश (Extremely Heavy Rainfall) का अलर्ट मौसम विभाग (IMD) ने जारी किया है। मौसम विभाग (WEATHER DEPARTMENT) की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात का घेरा (Cyclone circulation) लो प्रेशर एरिया में बदल गया है और छत्तीससगढ़-झारखंड से होते हुए आगे की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

बारिश मचाएगी तांडव

मध्यप्रदेश में एक साथ कई अलग अलग वेदर सिस्टम एक्टिव होने और मानसून ट्रफ लाइन के ग्वालियर सीधी से होकर गुजरने से अब प्रदेश का मौसम और बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 13 अलग अलग जिलों में अत्यधिक भारी बारिश और अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें

संभल कर खाएं भाजीबड़ा, गर्मागम भाजीबड़े में निकली मरी हुई छिपकली, खाने वाले हाथ से छूटी प्लेट, देखें वीडियो


RED ALERT: विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और रायसेन जिले में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी देते हुए इन जिलों में RED ALERT जारी किया है।


ORANGE ALERT: सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, गुना, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, निवाजडी और मैहर जिलों में अतिभारी बारिश की संभावना के चलते ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
YELLOW ALERT: भोपाल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, दतिया, मऊगंज, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नीमच, ग्वालियर, भिंड, मुरैना में बारिश की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ेंः ग्वालियर-आगरा का सफर मात्र कुछ ही घंटों में हो जाएगा पूरा! हाई-स्पीड कॉरिडोर को मिली मंजूरी

Hindi News / Bhopal / Heavy Rainfall: मौसम विभाग ने जारी किया ताबड़तोड़ बारिश का Red Alert

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.