भोपाल जिले को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए कहा कि यहां आगामी 24 घंटों तक घने बादलों के बीच गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है। जबकि, कई क्षेत्रों में बिजली गिरने तक की संभावना है। इस दौरान दिन और रात का तापमान क्रमशः 31 डिग्री सेल्सियस से लुढ़ककर 25 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। जबकि, हवा की औसत गति 12 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- CBI Raid : आधी रात को एमपी में बड़ा CBI छापा, सुबह से चारों ओर मचा हड़कंप इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, सूबे के छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों के लिए गरज, बिजली और अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, मुरैना और पांढुर्णा जिले में गरज चमक और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जबकि भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, रीवा, मऊगंज और निवाड़ी जिलों में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें- भारत में सबसे आधुनिक होगा ये 6 लेन रोड, खूबियां जानकर दातों तले उंगली दबा लेंगे कहां कितनी बारिश ?
मध्य प्रदेश में मजबूत मौसम प्रणालियों के असर से अच्छी वर्षा की संभावना है। उज्जैन में शिप्रा नदी उफान पर है। रामघाट और पुल पानी में डूब गए हैं। शुक्रवार को इंदौर में 71 मिमी, खंडवा में 62 मिमी और भोपाल में 53 मिमी वर्षा हुई थी। आज शनिवार से वर्षा की गतिविधियों तेज होने की संभावना जताई जा रही है।