शहर में लगातार बारिश होने से नदी, तालाब और डैम का जल स्तर निरंतर बढ़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि 27 अगस्त तक निरंतर तेज बारिश होगी। बीते 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक 14.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।
स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग का कहना है कि मध्यप्रदेश में तेज बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 45 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 23 जिले ऐसे हैं, जहां भारी बारिश होने का अनुमान है, जिसमें सीहोर भी शामिल हैं। सीहोर का पानी भोपाल कोलार और भदभदा डैम में पहुंच रहा है, भदभदा डैम के दो गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। कलियासोत डैम का भी एक गेट खोला है। बड़ा तालाब में लेवल 1666.80 फीट होने पर दोनों डैम से पानी छोड़ा जा रहा है।रात-दिन के पारे में होगी गिरावट
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि शहर का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया है। रात-दिन के पारे में महज 4.5 डिग्री का अंतर है। आगे रात-दिन के पारे में गिरावट होगी। हवा की गति 7 किलोमीटर प्रति घंटे रेकॉर्ड की गई है। अभी हवा पश्चिम दिशा से चल रही है, आगे दश्चिण-पश्चिम से चलेगी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. तोमर के मुताबिक जिले में 27 अगस्त तक 200 मिलीमीटर बारिश के आसार हैं।ऐसा ही रहेगा मौसम
जिले में आगे भी दो दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो गया है। इसकी प्रदेश में स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी देखने को मिल रही है। लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से तेज बारिश हो रही है। आगे तापमान में गिरावट होगी और हवा की गति तेज रहेगी। अगस्त महीने में 8 दिन बारिश रेकॉर्ड हुई है।कहां कितनी बारिश
जिले में बीते 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक 14.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 8.2 मिलीमीटर, श्यामपुर में 5.0, आष्टा में 18.0, जावर में 9.0, इछावर में 65.0, भैरूंदा में 1.0, बुदनी में 10.2, रेहटी में 2.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में एक जून से 24 अगस्त तक 844.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल इसी अवधि में औसत वर्षा 718.7 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक के अनुसार वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 969.0 मिलीमीटर, श्यामपुर में 887.5, आष्टा में 803.0, जावर में 540.0, इछावर में 1076.5, भैरूंदा में 669.9, बुदनी में 900.3 तथा रेहटी में 911.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।