scriptअतिवृष्टि से पानी-पानी हुआ भोपाल! देखें तस्वीर | Patrika News
भोपाल

अतिवृष्टि से पानी-पानी हुआ भोपाल! देखें तस्वीर

heavy rain in bhopal/भोपाल. राजधानी में निरंतर हो रही अतिवर्षा के कारण अनेक स्थानो पर कहीं जलभराव तो कहीं मकान धसने की स्थिति निर्मित हो रही है। जिला प्रशासन और नगर अपनी मुस्तैदी से इस स्थिति से निपटने में लगे हुए है। कई इलाकों में भारी बारिश से घरों में पानी घुस गया और सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हैं। देखें भोपाल के कुछ क्षेत्रों की तस्वीर…

भोपालSep 11, 2019 / 04:14 pm

KRISHNAKANT SHUKLA

heavy rain in bhopal
1/5

बैरसिया रोड स्थित मुन्ने भाई के पेट्रोल पंप के सामने स्कूल रोड में बनी मल्टी के नीचे सड़को पर भरा पानी, रहवासियों ने किया विरोध।

2/5

हुजूर तहसील के प्रेम पूरा ग्राम में आकाशीय बिजली गिरने से 2 पशुओं को मौत। गांव हुआ जलमग्न.

heavy rain in bhopal
3/5

भोपाल में भारी बारिश से निचले कॉलोनियों मे सड़कों पर भरा पानी। मौके पर नहीं पहुंची नगर निगम की टीम।

heavy rain in bhopal
4/5

लगातार बरिश से घरों में घुसा पानी। रात भर पानी बाहर करते रहे रहवासी।

heavy rain in bhopal
5/5

मल्टी के मालिक द्वारा पानी निकालने कोई सीवेज नहीं बनाया गया। चारों तरफ पानी ही पानी भरने से रहवासियों ने किया विरोध।

Hindi News / Photo Gallery / Bhopal / अतिवृष्टि से पानी-पानी हुआ भोपाल! देखें तस्वीर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.