scriptअभी-अभी: मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी! 29 जिलों में होगा बारिश का प्रचंड प्रहार | heavy rain imd given big warning will be heavy rain in 29 districts | Patrika News
भोपाल

अभी-अभी: मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी! 29 जिलों में होगा बारिश का प्रचंड प्रहार

Heavy Rain: मध्यपप्रदेश के श्योपुरकलां, शिवपुरी और गुना जिलों के अलग-अलग हिस्सों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

भोपालAug 10, 2024 / 07:23 pm

Himanshu Singh

heavy rain

heavy rain

Heavy Rain: मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है। शुक्रवार को राजधानी भोपाल हल्की बारिश देखने को मिली। वहीं बीते 24 घंटे में पूर्वी और पश्चिमी मध्यप्रदेश के अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे के दौरान श्योपुरकलां, शिवपुरी और गुना जिलों के विभिन्न हिस्सों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, रीवा, मऊगंज, सतना, जबलपुर, सिवनी, मंडला, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पांढुर्णा जिलों केअलग-अलग हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का कहना है कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानी चक्रवात और मानसून ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से प्रदेश में अभी बारिश का सिस्टम बना हुआ है। अभी एमपी में तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हैं। जिसके कारण पूर्वी और पश्चिमी एमपी में एक बार फिर से जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें – मौसम: चक्रवात लेकर आ रहा तूफानी बारिश, IMD ने जारी किया बड़ा अलर्ट

heavy rain in mp
बीते 24 घंटे में भोपाल, बैतूल, इंदौर, गुना, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, रतलाम, सागर, सतना, सिवनी और उमरिया में हल्की बारिश दर्ज की गई थी। वहीं सीधी, दमोह, और बालाघाट में बारिश का प्रचंड प्रहार देखने को मिला। सीधी में 41 मिमी बारिश दर्ज की थी।

Hindi News / Bhopal / अभी-अभी: मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी! 29 जिलों में होगा बारिश का प्रचंड प्रहार

ट्रेंडिंग वीडियो