एमपी के उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों मे जबर्दस्त बरसात हुई, ग्वालियर, जबलपुर खजुराहो, भिंड, रायसेन, गुना और मंडला में जोरदार बारिश हुई। कई जिलों के साथ राजधानी भोपाल में भी झमाझम बरसात हुई। देर रात तक राजधानी में करीब 3 इंच बरसात रिकार्ड की गई जबकि जबलपुर जिले में सवा इंच बारिश हुई।
अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में जबर्दस्त बरसात होने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने छिंदवाडा और सिवनी में अतिभारी बारिश होने का अनुमान जताया है। यहां 24 घंटों में 204 मिमी तक बरसात हो सकती है। इसी प्रकार बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, टीकमगढ, निवाडी, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया जिलों में भी भारी बारिश के आसार हैं। अन्य स्थानों पर भी बरसात हो सकती है।