script30 के बाद भी दिल रहेगा जवां, जरूर कर लें ये 5 जरूरी काम | Heart diseases keep away from you follow these 5 tips by dietitian nutriants and health experts healthy heart tips after 30 | Patrika News
भोपाल

30 के बाद भी दिल रहेगा जवां, जरूर कर लें ये 5 जरूरी काम

ज्यादातर बीमारियां इसी 30 की अवस्था से होना शुरू हो जाती हैं। ऐसे में अगर आप दिल को हेल्दी रखना चाहते हैं और चाहते हैं कि इस उम्र में आपको दिल की बीमारियों का कोई जोखिम न हो, तो आपको अपनी लाइफ स्टाइल में कुछ बदलाव लाने होंगे, ये बदलाव क्या हैं जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

भोपालOct 02, 2023 / 03:17 pm

Sanjana Kumar

healthy heart

healthy heart

वर्तमान में लाइफ स्टाइल ने दिल का हाल बेहाल कर दिया है। हर दिन कमजोर होता दिल अचानक हार्ट अटैक आने से लेकर असमय मौत का कारण बन रहा है। एक समय में बुजुर्गों में देखी जाने वाली यह समस्या आजकल यूथ, टीन एज से लेकर किड्स तक में देखी जा रही है। यानी आज कम उम्र में भी लोग जान गंवा रहे हैं। लेकिन डाइटिशियन एक्सपर्ट, न्यूट्रिशिएनिस्ट कहते हैं कि अब दिल का यह हाल उम्र का तकाजा नहीं बल्कि गलत लाइफ स्टाइल, गलत खानापान के कारण हो रहा है। कम फिजिकल एक्टिविटी, हाई कैलोरी इनटेक और वेस्टर्न लाइफस्टाइल इस बीमारी का मुख्य कारण हैं। एक ही जगह पर बैठकर लंबे समय तक काम करना और मॉडर्न लाइफस्टाइल के कारण हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और हाई कोलेस्ट्रॉल के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दुर्भाग्य से ये सभी बीमारियां हार्ट डिसीस का खतरा दोगुना कर रही हैं। अगर आप 30 की अवस्था के दौर से गुजर रहे हैं, तो आपको अलर्ट हो जाना चाहिए। ज्यादातर बीमारियां इसी अवस्था से होना शुरू हो जाती हैं। ऐसे में अगर आप दिल को हेल्दी रखना चाहते हैं और चाहते हैं कि इस उम्र में आपको दिल की बीमारियों का कोई जोखिम न हो, तो आपको अपनी लाइफ स्टाइल में कुछ बदलाव लाने होंगे, ये बदलाव क्या हैं जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

नो स्मोकिंग जोन

अगर आप चाहते हैं कि 30 साल की उम्र के बाद भी आपका दिल एक दम दुरुस्त रहे, तो स्मोकिंग जोन से बाहर निकलिए। खुद को नो स्मोकिंग जोन में रखना सीखिए। आजकल महिलाएं भी स्मोकिंग की क्रेजी हैं। लेकिन आपको बता दें कि स्मोकिंग जोन आपके दिल की उम्र कुछ कम कर देगा।

नो अल्कोहलिक जोन

स्मोकिंग के साथ ही खुद को अल्कोहलिक जोन में रखना सीखिए। अल्कोहल भी दिल की बीमारियों का खतरा दोगुना कर देती है। ऐसे में जरूरी है कि आप इनसे जितनी जल्दी हो सके दूरियां बना लें।

स्ट्रेस को कहें ना

आजकल की लाइफ स्टाइल में हर व्यक्ति स्ट्रेस जोन में है। दिल की बीमारियों का एक बड़ा कारण स्ट्रेस भी है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी पर्सनल और वर्क लाइफ को बैलेंस करें। स्ट्रेस से बचने जरूरी है कि आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएं। अपनी हॉबीज को फॉलो करें। इस तरह स्ट्रेस जैसे ही पास आने लगे उसे अपने पास आने की इजाजत मत दीजिए और ना कहकर दूर भगा दीजिए।

डाइट और एक्सरसाइज

किसी कठोर डाइट को फॉलो करने से अच्छा है कि आप सिंपल डाइट फॉलो करें। बाहर के खाने से दूर रहें। नमक का ज्यादा सेवन करने से बचें। फलों और सब्जियों को डाइट में शामिल करें। इसके साथ ही फिजिकल एक्टिविटी के लिए समय जरूर निकालें। दिनभर में 5 से 10 हजार कदम चलिए। इस संख्या को बड़ा मत मानिए। स्मार्ट वॉच पहनिए। सुबह-सुबह एक्सरसाइज कीजिए और दिनभर उसे पहने रहिए। रात तक आपके 10 हजार स्टेप आसानी से पूरे हो जाएंगे। डाइट और एक्सरसाइज का यह समय आपको हेल्दी रखेगा और आपके दिल को परफेक्ट।

healthy_heart_tips_by_health_experts.jpg

रेगुलर हेल्थ चेकअप जरूरी है

दिल को हमेशा जवान बनाए रखने के लिए इन सभी बातों के साथ समय-समय पर हेल्थ चेकअप भी करवाते रहना चाहिए। डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल का टेस्ट जरूर करवाना चाहिए। रेगुलर हेल्थ चेकअप आपके दिल को दुरुस्त रखने में आपकी मदद करेगा।

Hindi News / Bhopal / 30 के बाद भी दिल रहेगा जवां, जरूर कर लें ये 5 जरूरी काम

ट्रेंडिंग वीडियो