इसके तहत जेपी(Jp Hospital), हमीदिया और एम्स अस्पताल(AIIMS Hospital) में पांच विभागों के विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है। इसमें नेत्र विभाग, मेडिसिन विभाग, बर्न एंड ह्रश्वलास्टिक विभाग, इएनटी और इमरजेंसी मेडिसिन विभाग शामिल हैं।
सड़क दुर्घटना में हुए घायलों के लिए अस्पतालों में जहां विशेष वार्ड तैयार किए गए हैं। डॉक्टरों को हेड क्वाट्र्स न छोडऩे के निर्देश दिए गए हैं। जिन डॉक्टरों की इमरजेंसी ड्यूटी नहीं हैं, उन्हें बुलाने पर 15 मिनट में अस्पताल पहुंचना होगा। इमरजेंसी ऑपरेशन के लिए ओटी रिजर्व भी रखे जाएंगे। दुर्घटना(Accident prevention on Diwali) के दौरान घायलों को तत्काल अस्पताल तक पहुंचाने के लिए 108 की 40 एंबुलेंस को तैनात किया गया है।