scriptज्योतिष शास्त्र के उपायों से भी कंट्रोल होती है Diabetes, आप भी आजमाएं | Health - astrology tips to avoid diabetes risk | Patrika News
भोपाल

ज्योतिष शास्त्र के उपायों से भी कंट्रोल होती है Diabetes, आप भी आजमाएं

आज शुगर, मधुमेह (Diabetes) से हर दूसरा व्यक्ति परेशान है। इसमें परेशानी का कारण यह भी है कि हर रोज इसके लिए दवा लेना जरूरी हो जाता है। जरा सी लापरवाही तकलीफ बढ़ा देती है।

भोपालJul 21, 2016 / 11:59 am

Manish Gite

astrology tips to avoid diabetes risk

astrology tips to avoid diabetes risk


आज शुगर, मधुमेह (Diabetes) से हर दूसरा व्यक्ति परेशान है। इसमें परेशानी का कारण यह भी है कि हर रोज इसके लिए दवा लेना जरूरी हो जाता है। जरा सी लापरवाही तकलीफ बढ़ा देती है। इस बीमारी के कारण कई प्रकार की बीमारी तेजी से बढ़ती है। यह बीमारी अनुवांशिक भी हो सकती है। एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में भी पहुंच सकती है।

ज्योतिष शास्त्र में भी कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनसे डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है।

यह है घरेलू और ज्योतिषीय उपाय
-खाने में हल्दी की मात्रा थोड़ी बढ़ाना चाहिए और रोज नाभि पर हल्दी लगाना चाहिए। नियमित ‘ऊं घृणि सूर्याय नमः’ मंत्र का जाप करते हुए करीब 45 मिनट तक पैदल चलना चाहिए।




-मक्का, आलू, चावल, मैदा, शक्कर आदि शुक्र गृह से संबंधित होती हैं, इसलिए इन चीजों का त्याग करना ही उचित है।

-बिल्व के 11 पत्तियां पीसकर चटनी बनाकर उसका सेवन करें। ऐसा रोज करें। बिल्व के पेड़ से पत्ते तोड़ने के पहले बिल्व से स्वास्थ्य लाभ की कामना जरूर करें।

-mp.patrika.com आपको यह भी सलाह देता है कि किसी भी तरह के उपायों को करने से पूर्व चिकित्सक या विशेषज्ञों की राय अवश्य लें, क्योंकि स्वास्थ्य ही जीवन है।




Hindi News / Bhopal / ज्योतिष शास्त्र के उपायों से भी कंट्रोल होती है Diabetes, आप भी आजमाएं

ट्रेंडिंग वीडियो