scriptइस मंदिर में दाल चढ़ाने से उतर जाते हैं सारे कर्ज! | Harda Mukteshwar mahadev temple Madhya Pradesh | Patrika News
भोपाल

इस मंदिर में दाल चढ़ाने से उतर जाते हैं सारे कर्ज!

मध्यप्रदेश में यह एक मात्र मंदिर है जहा शिवजी को चने की दाल चढ़ाई जाती है। 

भोपालApr 04, 2016 / 12:40 pm

Nitesh Tripathi

Mukteshwar Mahadev Temple,harda.madhya pradesh,mp,

Mukteshwar Mahadev Temple,harda.madhya pradesh,mp,betul,Diwali,narmada river,lord shiva

(प्रतीकात्मक फोटो ) 

भोपाल। हरदा में एक ऐसा मंदिर है जिसके बारे में ये मान्यता है कि दीपावली के दिन यहां चने की दाल चढ़ाने से सारे कर्ज उतर जाते हैं। इसे मानते हुए ऋणमुक्तेश्वर नाम के मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। 

मध्यप्रदेश में इकलौता मंदिर
मध्यप्रदेश में यह एक मात्र मंदिर है जहा शिवजी को चने की दाल चढ़ाई जाती है। इस वजह से देशभर से लोग यहां पर नर्मदा में डुबकी लगाने और भगवान शिव को दाल चढ़ाने आते हैं। मंदिर के पुजारी बताते हैं कि पुराणों में दीपावली की अमावस्या पर इस मंदिर में चने की दाल चढ़ाने से हर प्रकार के ऋण से मुक्ति मिलती है और भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं।

harda.madhya pradesh

प्राचीन मान्यता के अनुसार दीपावली पर नर्मदा में स्नान करने से धन और वैभव की प्राप्ति होती है। यहां स्नान करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू हो जाता है।

Hindi News / Bhopal / इस मंदिर में दाल चढ़ाने से उतर जाते हैं सारे कर्ज!

ट्रेंडिंग वीडियो