भोपाल

Harda Factory Blast: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का आरोप, किसके दबाव में खोली गई अवैध फैक्टरी

नेता प्रतिपक्ष ने जांच समिति का गठन किया…। विधायक रामकिशोर दोगने की अध्यक्षता में विधायक अभिजीत शाह के साथ जांच करेंगे…।

भोपालFeb 06, 2024 / 06:14 pm

Manish Gite

 

हरदा की पटाखा फैक्टरी में हुए भीषण विस्फोट के बाद सियासत गर्मा गई है। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार (umang singhar) ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार ने पेटलावद कांड के बाद सबक नहीं लिया। हरदा में जिस फैक्टरी में यह हादसा हुआ वो ब्लैक लिस्टेड थी। सरकार को इसका जवाब देना चाहिए कि उसे किस मंत्री के दबाव में खोला गया था? रहवासी क्षेत्र में कैसे संचालित हो रही थी और पुलिस-प्रशासन को क्या इसकी जानकारी नहीं थी। उमंग सिंगार ने इस घटना की जांच के लिए एक समिति का भी गठन किया है।

 

उमंग सिंगार का कहना है कि बताया जा रहा है की पटाखा फैक्ट्री का मालिक भाजपा से जुड़ हुआ है। सरकार की शय, साँठ-गाँठ, संरक्षण और सहयोग से इस अवैध फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। इतने बड़े पैमाने पर अवैध फैक्ट्री का संचालन बिना सरकार की जानकारी और सहयोग के संभव नहीं है। प्रदेश में इस तरह की ये पहली घटना नहीं है। कुछ साल पहले झाबुआ जिले के पेटलावद में यही हुआ था! लेकिन, सरकार ने सबक नहीं सीखा और उसी का नतीजा है कि हरदा दहल गया! इस से पहले भी कई बार इस अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाके, भीषण आग लगने की घटना हो चुकी है इसके बावजूद भी सरकार ने सुंध ना लेते हुए जनता की जान को जोखिम में डाल कर अवैध फैक्ट्री का संचालन होता रहा।

 

सिंगार ने कहा है कि मुख्यमंत्रीजी बताए कि बेक़सूरों की जान जाने का कौन जीमेदार है? इस घटना का कौन जिम्मेदार है? फटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से जनधन की हानि की जांच हेतु माननीय सदस्य रामकिशोर दोगने की अध्यक्षता में विधायक श्री अभिजीत शाह के साथ जांच समिति का गठन किया गया है। जांच समिति तीन दिवस में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी। पेटलावद के बाद हरदा हादसे # MP सरकार ने कोई सबक सीखा हो, तो प्रदेशभर की पटाखा फैक्ट्रियों की निष्पक्षता से जांच कर उन्हें रहवासी इलाकों से हटाया जाए!

 

https://twitter.com/BJP4MP?ref_src=twsrc%5Etfw

 

कांग्रेस अध्यक्ष ने जताया दुख

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी हरदा पटाखा पैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में मृत्यु की खबर पर दुख व्यक्त किया है। खरगे ने अपने ट्वीट संदेश में कहा है कि मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से कई लोगों की मृत्यु की ख़बर बहुत ही पीड़ादायक है। 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएँ। ईश्वर उनको इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे। आस-पास के घरों में आग लगने से जान-माल का नुक्सान हुआ है, उसके लिए राज्य सरकार को उचित मुआवज़ा प्रदान करने की हम माँग करते हैं। कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं से अनुरोध है कि वो घायलों के उपचार व मदद के लिए हर संभव कदम उठाएँ।

 

पूर्व सीएम कमलनाथ क्या बोले

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस घटना को पीड़ादायक बताया है। कमलनाथ ने कहा है कि हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से आसपास के घरों में आग लगने और कई लोगों के हताहत होने का पीड़ादायक समाचार सामने आ रहा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि राहत बचाव कर्मियों को शीघ्र सफलता मिले।

 

पटवारी बोले जांच हो

जीतू पटवारी ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि हरदा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट की घटना दुखद है। इस हादसे में कई लोगों की मौत और आसपास के 60 से ज्यादा घरों में आग लगने की आशंका जताई जा रही है मैं शासन से अनुरोध करता हूं कि इस हादसे की विस्तृत जांच करवाएं, घायलों के उपचार की व्यवस्था भी तत्काल सुनिश्चित हो। मैं संबंधित जिलों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से भी अनुरोध करता हूं कि राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

संबंधित खबरें

Harda Blast News LIVE: हरदा ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल, सैकड़ों घरों में आई दरारें
हरदा ब्लास्ट मामले में प्रधानमंत्री भी दुखी, मृतकों और घायलों के लिए मदद का ऐलान
हरदा हादसे के बाद भोपाल में आपात बैठक, आसपास के जिलों से भी भेजी जा रही मदद
hard factory blast: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का आरोप, किसके दबाव में खोली गई अवैध फैक्टरी
Harda factory blast: : हरदा से भोपाल तक बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर, 114 एंबुलेंस रवाना
सामने आया हरदा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद का भयानक मंजर, देखें VIDEO
Harda Blast News : सीएम ने किया मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान, जांच समिति गठित
Harda Factory Blast : अग्नि दुर्घटना के पीड़ितों की सहायता के लिए बना कंट्रोल रूम, हेल्पलाइन नंबर जारी

Hindi News / Bhopal / Harda Factory Blast: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का आरोप, किसके दबाव में खोली गई अवैध फैक्टरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.