भोपाल

Krishna Janmashtami 2021 : जन्माष्टमी के मौके पर शेयर करें खूबसूरत Photos, Quotes, Shayari, देखें यहां

जन्माष्टमी के कार्यक्रमों और सार्वजनिक मेल मिलाप से परहेज किया जा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया अपने प्रियजनों को बधाई व शुभकामना संदेश देने का महत्वपूर्ण जरिया बन गया है….

भोपालAug 30, 2021 / 10:38 am

Astha Awasthi

भोपाल। इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त 2021 को पूरे देश में मनाई जाएगी। इस दिन कान्हा के लिए भक्त पूरे मन से उपवास रखते हैं और पूरे विधि विधान से रात 12 बजे पूजा कर उनका जन्मोत्सव मनाते हैं। ये पर्व सभी कृष्ण भक्तों के लिए बेहद खास होता है। यह उत्सव देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर आप अपने परिजनों ,दोस्तों को जन्माष्टमी की बधाई इन तस्वीरों, संदेश और वॉलपेपर के जरिए भेज सकते है। इस मौके पर सभी लोग बधाई संदेश भेजने के साथ वॉलपेपर और स्टेटस लगाना भी पसंद करते है।

माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं

photo6145391794876165415.jpg
कण कण में है उनका वास,
गोपियों संग जो रचाएं रास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मइया,
वो हैं हमारे कृष्ण कन्हैया.
कृष्ण जन्माष्टमी 2021 की बधाई
photo6145391794876165414.jpg

राधा की चाहत है कृष्णा, उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा, दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा। जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

photo6145391794876165413.jpg
नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जैय कन्हैया लाल की।
हैप्पी जन्माष्टमी
photo6145391794876165412.jpg
राधा की चाहत है कृष्णा, उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा, दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।
हैप्पी जन्माष्टमी 2021

Hindi News / Bhopal / Krishna Janmashtami 2021 : जन्माष्टमी के मौके पर शेयर करें खूबसूरत Photos, Quotes, Shayari, देखें यहां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.