इसी के चलते अब हमीदिया अस्पताल के गायनो डिपार्टमेंट के जूनियर डॉक्टर्स गुरुवार रात 11 बजे से हड़ताल पर चले जाएंगे। जबकि शुक्रवार सुबह से गांधी मेडिकल कॉलेज के सभी जूनियर डॉक्टर भी हड़ताल पर चले जाएंगे। ऐसे में इमरजेंसी सेवाओं में जूनियर डॉक्टरों की सेवाओं का अभाव देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें- मोहन सरकार के इस फैसले की कांग्रेस ने की तारीफ, नेता प्रतिपक्ष भी अच्छा बताने से खुद को रोक न पाए
इस वजह से हड़ताल पर जा रहे जूडा
आपको बता दें कि राजधानी भोपाल में डॉ सरस्वती सुसाइड के मामले में गांधी मेडिकल कॉलेज से हटाई गई डॉ अरुणा कुमार की एक बार फिर गांधी मेडिकल कॉलेज में पदस्थापना कर दी गई है। सुसाइड केस के बाद छात्रों के आंदोलन पर उन्हें स्वास्थ्य विभाग भेज दिया गया था। हालांकि अरुणा कुमार के खिलाफ अभी भी जांच चल रही है, बावजूद इसके उनकी वापस पदस्थापना से जूनियर डॉक्टरों ने नाराजगी व्यक्त की है। प्रबंधनीय शिकायत पर भी जब कोई एक्शन नहीं हुआ तो अब जूनियर डॉक्टरों ने फिर से हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। देखने वाली बात ये है कि अब प्रशासन की ओर से डॉ. अरुणा कुमार को लेकर क्या फैसला लिया जाता है।