अशोका गार्डन में ऐसा सन्नाटा इससे पहले कभी नहीं पसरा था. यहां के तीन किशोर दरअसल एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में डूब गए। मृतक मोहित शर्मा ने इसी साल 12वीं पास की थी। परिजन बताते हैं कि उन्हें तो मालूम ही नहीं कि वह वहां पहुंच कैसे गया। उसने घर में किसी को भी नहीं बताया था कि मैं कहीं जा रहा हूं. बताया जा रहा है कि वह सुबह करीब 5 बजे घर से निकला था।
17 साल के अभिषेक शर्मा के लिए तो यह दुर्घटना ऐसा जख्म दे गई है जो शायद ही कभी भर पाएगा. इस हादसे में अभिषेक ने अपने बड़े भाई अभय शर्मा को हमेशा के लिए खो दिया. अभिषेक खुद मौत के मुंह से वापस लौटा है. अन्य दोस्तों और बड़े भाई अभय के साथ वह भी झरने के कुंड में गिर गया था. कुंड में गिरते ही वह तो किसी तरह बचकर बाहर निकल आया लेकिन अभय डूब गया।
मौत का वह मंजर अभिषेक को लगातार परेशान कर रहा है. उसने बताया कि भैया अभय और दोस्तों के साथ वे सुबह करीब 5 बजे यहां से निकले और मिनी पचमढ़ी झरने पर पहुंच गए। इसके बाद वे नहाने लगे तभी किसी का पैर फिसलने से संतुलन बिगड़ गया। वे सभी एक—दूसरे को बचाने कोशिश में एक के बाद एक नीचे कुंड में गिरते गए। वह और भीम नगर का दोस्त अभिषेक सिंह बचकर बाहर आ गए। उनके सामने ही भाई अभय और दोनो दोस्त पानी में डूब गए।