भोपाल

जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग, विधायक बोले— 5 बीवी से 25 बच्चे पैदा करो और छोड़ दो, उनकी व्यवस्था कौन करेगा

विधायक ने कहा कि बच्चे पैदा कर सड़क पर छोड़ने के लिए नहीं है। उन्होने कहा— 5 बीवी से 25 बच्चे पैदा करो और छोड़ दो, उनकी व्यवस्था कौन करेगा। मजहब का चश्मा नीचे उतार कर सोचना चाहिए। बच्चे आपने पैदा किए है, वे आप का नाम रोशन करें। उनको अपने पिता का नाम बताने में फक्र हो।

भोपालJul 13, 2021 / 12:41 pm

deepak deewan

Hajur MLA Rameshwar Sharma population control law 2021

भोपाल. उत्तरप्रदेश की तर्ज पर अब मध्यप्रदेश में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग तेजी से उठ रही है। इसके लिए सत्ताधारी भाजपा के नेता, विधायक और सांसद सबसे ज्यादा मुखर हैं। अब पार्टी के एक वरिष्ठ नेता और विधायक ने यह बात उठाई है। उन्होंने मध्यप्रदेश में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की जबर्दस्त वकालत की है।
प्यार में पांच मौत, तीन मर्डर के बाद दो खुदकुशी, दहल उठे लोग

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर इसे तुरंत लागू करने के लिए सीएम शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखा है। हुजूर विधानसभा से विधायक शर्मा ने कहा है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून के देश की आवश्यकता है। मध्यप्रदेश की सुरक्षा के साथ ही विकास और सुशासन के लिए भी यह कानून आवश्यक है।
छतरपुर में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के छः लोगों की मौत, मच गया कोहराम

इस संबंध में विधायक रामेश्वर शर्मा कांग्रेस को भी कठघरे में खडा किया. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद किसकी कितनी आबादी किस तेजी से बढ़ी है यह सबको पता है। यही कारण है कि देश और प्रदेश के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाना बेहद जरूरी हो गया है। इस पर कांग्रेसियों को विचार करना चाहिए।
वैक्सीन के लिए हंगामा, कर्मचारियों ने खड़े किए हाथ, छोड़ी कुर्सी

विधायक शर्मा ने कहा कि बच्चे पैदा कर सड़क पर छोड़ने के लिए नहीं है। उन्होने कहा— 5 बीवी से 25 बच्चे पैदा करो और छोड़ दो, उनकी व्यवस्था कौन करेगा। मजहब का चश्मा नीचे उतार कर सोचना चाहिए। बच्चे आपने पैदा किए है, वे आप का नाम रोशन करें। उनको अपने पिता का नाम बताने में फक्र हो।

Hindi News / Bhopal / जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग, विधायक बोले— 5 बीवी से 25 बच्चे पैदा करो और छोड़ दो, उनकी व्यवस्था कौन करेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.