सिंगारचोली स्थित हजहाउस में हजयात्रियों को ठहरने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ आने वाले परिजनों के लिए दूसरी जगह व्यवस्था होगी। हज कमेटी के प्रभारी सीईओ मसूद अख्तर ने बताया यात्रियों का सामान हज हाउस पर जमा कराया जाएगा। इसे एयरपोर्ट तक पहुंचाने के लिए कमेटी ने व्यवस्था की है।
अपने साथ 51 किलो सामान ले जा सकेंगे यात्री
हजयात्री अपने साथ अधिकतम 51 किलो सामान ले जा सकेंगे। सेंट्रल हज कमेटी के निर्देशों के तहत एक हजयात्री अपने साथ 22 किलो वजन के दो बैग रख सकता है। एक हैंड बैग की भी अनुमति है। जिसका अधिकतम वजन 7 किलो तक होगा। इसी के आधार पर सामान की पैकिंग करने के लिए हजयात्रियों को निर्देश भेजे जा चुके हैं। ये गाइड लाइन में शामिल है।
बैठक होना बाकी, तैयारियों की होगी समीक्षा
भोपाल से हज फ्लाइट और यात्रा से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा होना बाकी है। इसके लिए प्रशासन स्तर पर बैठक होना है। इस बैठक में एयरपोर्ट, नगर निगम, पुलिस प्रशासन सहित सभी विभागों के अधिकारी होंगे।