मध्यप्रदेश को मिले हज कोटे के मुताबिक प्रदेश से 4864 लोग हज यात्रा पर जाएंगे। करीब तेरह हजार आवेदन में से कुरआ के जरिए इनका चयन किया गया। बाकी जो लोग शेष हैं, उन्हें प्रतीक्षा सूची में डाला गया है। अतिरिक्त कोटा मिलने पर इस सूची के आधार पर हज यात्रियों का चयन होगा। पिछले वर्ष सेंट्रल हज कमेटी ने प्रदेश को अतिरिक्त कोटा दिया था। इससे पहले के वर्षों में भी प्रदेश को अतिरिक्त कोटा मिलता आया है। ऐसा इस बार भी संख्या बढ़कर पांच हजार पार पहुंचने की उम्मीद है।
दो जगह जमा हो रहे आवेदन, 15 फरवरी अंतिम तारीख
हज पर जाने के लिए प्रत्येक यात्री को पहली किस्त के रूप में 15 फ रवरी तक 81 हजार रुपए जमा कराने हैं। इस राशि के चालान के साथ पासपोर्ट, फोटो, आवेदन की प्रति, हेल्थ प्रमाण पत्र सहित दूसरे आवेदन कमेटी को देना है। अंतिम तारीख नजदीक आते ही फॉर्म जमा करने वालों की संख्या बढ़ रही है। प्रदेश के कई जिलों से लोग आवेदन फॉर्म और दस्तावेज लेकर पहुंच रहे हैं। लोगों की सहूलियत के लिए स्टेट हज कमेटी ने सिंगारचोली स्थित हज हाउस और ताजुल मसाजिद के पास स्थित हज कमेटी दफ्तर दोनों जगह आवेदन जमा करने की व्यवस्था कर रखी है।