scriptMobile Addiction: मोबाइल की आदत बन गई है ‘लत’ तो जानें छुड़ाने का तरीका | habit of using mobile has become an addiction then know how to get rid of it | Patrika News
भोपाल

Mobile Addiction: मोबाइल की आदत बन गई है ‘लत’ तो जानें छुड़ाने का तरीका

Mobile Addiction: आज के दौर में मोबाइल का उपयोग हद से ज्यादा बढ़ गया है जिसके कारण कई लोगों को मोबाइल की लत लग गई है, बच्चों में भी मोबाइल का एडिक्शन तेजी से बढ़ रहा है।

भोपालJun 12, 2024 / 10:12 pm

Shailendra Sharma

Mobile Addiction
Mobile Addiction: आज के दौर में हर किसी के पास मोबाइल है और वो मोबाइल का लगातार उपयोग भी कर रहा है। ऐसे में मोबाइल फोन का एडिक्शन बच्चों व बड़ों दोनों में हो रहा है जिसके कारण उनके बर्ताव में भी बदलाव आ रहा है वो चिड़चिड़े हो रहे हैं। बीते कुछ समय में ऐसी अनहोनी घटनाएं भी सामने आई हैं जिनमें पैरेंट्स के मोबाइल चलाने पर पाबंदी लगाने पर बच्चों ने खौफनाक कदम उठाया है, जो कि काफी चिंताजनक है।

मेडिटेशन और अध्यात्म का लिया जा रहा सहारा

बच्चों व बड़ों दोनों में ही मोबाइल का एडिक्शन छुड़ाने के लिए मेडिटेशन व अध्यात्म का सहारा लिया जा रहा है। भोपाल में समर कैंप के अलावा प्रजापिता ब्रह्मकुमारी समेत कई केन्द्रों में सोशल मीडिया डिटॉक्स क्लासेज चल रही हैं। शहर में प्रजापति ब्रह्मकुमारी के 10 से ज्यादा राजयोग केन्द्र हैं जहां इन दिनों सबसे ज्यादा भीड़ मोबाइल एडिक्शन से छुटकारा पाने वालों की है। जिनके लिए 10-15 दिन के शिविर किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

अयोध्या के लोगों को गाली देने वालों को लेकर बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री ने कही बड़ी बात, देखें वीडियो


ऐसे पाएं मोबाइल की लत पर नियंत्रण

  • टाइम कंट्रोल- खुद के लिए एक टाइम टेबिल बनाएं।
  • सोशल मीडिया का लिमिटेड यूज करें।
  • मोबाइल को छोड़कर अपने आसपास की चीजों पर ध्यान दें।
  • अपने दोस्तों, अपने परिवार के सदस्यों के साथ ज्यादा समय बिताएं।
  • मोबाइल से उन एप्लीकेशन को डिलीट कर दें जो काम के नहीं हैं।
  • मेडिटेशन व योग करें।
  • मोबाइल को अपने बिस्तर से दूर रखें, दूर ही चार्जिंग पर लगाएं।
यह भी पढ़ें

आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब इन बीमारियों में भी मिलेगा इलाज


मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से होने वाले नुकसान

  • चेहरे पर रेडिएशन के कारण त्वचा की नमी कम होती है ज्यादा उम्र दिखने लगती है
  • देर रात मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करने से नींद में कमी आती है और इसके कारण ध्यान भंग होने की शिकायत होती है।
  • आंखों की थकान, सिरदर्द और कमजोरी के अलावा व्यक्तिगत संबंधों में कमी आती है।

यह भी पढ़ें

पंडित प्रदीप मिश्रा ने ऐसा क्या बोल दिया जो गुस्से में आ गए प्रेमानंद महाराज, कहा- नरक में जाओगे


Hindi News/ Bhopal / Mobile Addiction: मोबाइल की आदत बन गई है ‘लत’ तो जानें छुड़ाने का तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो