पहली बार पार और शार्पी लाइटिंग से जगमग
गुरुनानक जयंती के चलते हमीदिया रोड गुरुद्वारे में पहली बार गुरुद्वारे में पार और शार्पी लाइट लगाई गई है। लाइटिंग वाले हेमंत रायकवार ने बताया कि इस लाइटिंग का उपयोग अधिकतर डीजे और पार्कों में किया जाता है। पार लाइट से कलर बदलता रहता है और शार्पी लाइट से फूल आदि बनते हैं।
गुरुनानक जयंती के चलते हमीदिया रोड गुरुद्वारे में पहली बार गुरुद्वारे में पार और शार्पी लाइट लगाई गई है। लाइटिंग वाले हेमंत रायकवार ने बताया कि इस लाइटिंग का उपयोग अधिकतर डीजे और पार्कों में किया जाता है। पार लाइट से कलर बदलता रहता है और शार्पी लाइट से फूल आदि बनते हैं।
हरिहर मिलन :- सृष्टि का भार सौंपने खुद महाकाल पहुंचे गोपाल मंदिर
सजेगा कीर्तन दीवान
गुरुनानक जयंती पर हमीदिया रोड गुरुद्वारे में विशेष कीर्तन दीवान सजाया जाएगा। यहां सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक विशेष कीर्तन दीवान होगा। इसमें संगत को कीर्तन द्वारा हजूरी रागी जत्था भाई कुलविन्दर सिंह, भाई यशपाल सिंह और कीर्तन विद्याकेंद्र के ब”ाों के अलावा अमनदीप सिंह और प्रचारक भाई हरप्रीत सिंह मखू कीर्तन और गुरमत विचारों से संगत को निहाल करेंगे। रात्रि में भी 8 से 12:15 तक विशेष कीर्तन दरबार सजाया जाएगा।
सजेगा कीर्तन दीवान
गुरुनानक जयंती पर हमीदिया रोड गुरुद्वारे में विशेष कीर्तन दीवान सजाया जाएगा। यहां सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक विशेष कीर्तन दीवान होगा। इसमें संगत को कीर्तन द्वारा हजूरी रागी जत्था भाई कुलविन्दर सिंह, भाई यशपाल सिंह और कीर्तन विद्याकेंद्र के ब”ाों के अलावा अमनदीप सिंह और प्रचारक भाई हरप्रीत सिंह मखू कीर्तन और गुरमत विचारों से संगत को निहाल करेंगे। रात्रि में भी 8 से 12:15 तक विशेष कीर्तन दरबार सजाया जाएगा।