प्रदेश के स्कूलों में रिक्त पड़े पदों पर अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था GFMS PORTAL के जरिए की जा सकती है। वहीं, ये भी बता दें कि, रिक्त पदों पर भर्ती के लिए इनमें एक्सपेरिमेंट टीचर, सिंगिंग टीचर, डांस टीचर, लाइब्रेरियन, कंप्यूटर टीचर, प्री सेकंड्री टीचर, करियर काउंसलर के साथ साथ साइकोलॉजिस्ट के पदों पर भर्ती की जा सकती है।
यह भी पढ़ें- अच्छी पहलः अब नहीं होगा खटलापुरा जैसा हादसा, नई तकनीक से यहां भी हुई बप्पा की विदाई, VIDEO
क्या कहता है आदेश ?
वही, एकेडमिक सेशन 2022-23 में इन स्कूलों में रिक्त पदों पर गेस्ट फेकल्टीज की व्यवस्था करने के दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। जारी आदेश के तहत प्वाइंट नंबर 4 के 5.3 में कहा गया कि, अकादमी पदों पर गेस्ट पेकल्टी के आवेदन लिए जाएं। इसके लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, जीएफएमएस पोर्टल के जरिए रिक्त पदों के लिए अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी खास बातें
-21 सितंबर से पोर्टल पर रिक्त पदों की जानकारी दी जाएगी।
-24 सितंबर से विद्यालय आवेदन भर सकते हैं।
-29 सितंबर को MMDC की बैठक होगी।
-1 अक्टूबर से अतिथि शिक्षकों की विद्यालय में ज्वाइनिंग होंगी।
-400 से भी अधिक स्कूलों में रिक्त पद हैं. जहां शिक्षकों की ज्वाइनिंग होगी।
-लोक शिक्षण संचालनालय ने आमंत्रित किए आवेदन।
पहली बार इस नई तकनीक से हुई बप्पा की विदाई, देखें वीडियो