भोपाल

एमपी में अतिथि शिक्षकों को भी मिलेंगी विशेष छुट्टियां ! सरकार ले सकती है फैसला

Guest Teacher: मध्यप्रदेश में शिक्षकों की तरह महिला अतिथि शिक्षकों को भी मैटरनिटी लीव देने की फिर उठी मांग…।

भोपालNov 12, 2024 / 06:03 pm

Shailendra Sharma

teacher news

Guest Teacher: मध्यप्रदेश में महिला अतिथि शिक्षकों को भी मैटरनिटी लीव दिए जाने की मांग तेजी से उठी है। अतिथि शिक्षकों के संगठन ने सरकार से मांग की है कि महिला शिक्षकों की तरह ही महिला अतिथि शिक्षकों को भी मैटरनिटी लीव दी जानी चाहिए। लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त का कहना है कि अतिथि शिक्षकों की सेवा शर्तों में मातृत्व अवका का जिक्र नहीं है इसलिए उन्हें इसका फायदा नहीं दिया जाता है।

6 महीने की होती है मैटरनिटी लीव

बता दें कि मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग सरकारी महिला शिक्षिकाओं को 6 महीने यानी 180 दिनों की मैटरनिटी लीव (मातृत्व अवकाश) देती है लेकिन जब बात महिला अतिथि शिक्षिकाओं की आती है तो उन्हें इसका लाभ नहीं दिया जाता है। अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार ने बताया कि कई बार महिला अतिथि शिक्षकों को मातृत्व अवकाश न मिलने के कारण नौकरी तक छोड़नी पड़ती है। हमने मातृत्व अवकाश के लिए कई बार सरकार से मांग की लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। उम्मीद है सरकार अतिथि महिला शिक्षिकाओं के दर्द को समझेगी और उनकी मांग पूरा करेगी।

यह भी पढ़ें

एमपी में रिटायरमेंट पर मिलेगा एक्स्ट्रा इंक्रीमेंट, बढ़ जाएगी पेंशन


ये है मातृत्व अवकाश का नियम

लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त शिल्पा गुप्ता ने बताया कि अतिथि शिक्षिकों की सेवा शर्तों में मातृत्व समेत अन्य अवकाश व सुविधाओं का जिक्र नहीं है, न ही ऐसा कोई नया आदेश आया है। ऐसे में अतिथि शिक्षिकाओं को मातृत्व अवकाश का लाभ नहीं दिया जा सकता।

यह भी पढ़ें

इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस-वे के काम ने पकड़ी रफ्तार, 150 किमी. कम होगी दूरी


Hindi News / Bhopal / एमपी में अतिथि शिक्षकों को भी मिलेंगी विशेष छुट्टियां ! सरकार ले सकती है फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.