भोपाल

घोड़ा या गाड़ी नहीं बुलडोजर के पंजे पर बैठ दुल्हनिया लेने पहुंचा दूल्हा, लड़की वालों के उड़े होश, Video

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बारात लेकर पहुंचा दूल्हा घोड़े या किसी गाड़ी पर नहीं, बल्कि बुल्डोजर के पंजे पर सवार होकर दुल्हन के घर एंट्री ले रहा है।

भोपालJan 29, 2024 / 07:47 pm

Faiz

घोड़ा या गाड़ी नहीं बुलडोजर के पंजे पर बैठ दुल्हनिया लेने पहुंचा दूल्हा, लड़की वालों के उड़े होश, Video

शादी का दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है। अपने लिए इस दिन को यादगार बनाने के लिए अकसर लोग अपनी शादी में कुछ न कुछ अलग हटकर करते नजर आते रहते हैं। ऐसा की एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अपनी दुल्हनिया लेने बारात लेकर पहुंचा दूल्हा घोड़े या किसी गाड़ी पर नहीं, बल्कि बुल्डोजर के पंजे पर सवार होकर दुल्हन के घर एंट्री ले रहा है। इंटरनेट पर यह वीडियो जमकर धमाल मचा रहा है।

 

सोशल मीडिया के इस दौर में हमारे सामने ऐसे कई वीडियोज सामने आते हैं, जो अपने आप में इतने अलग होते हैं, जिन्हें हम अपने संपर्क वाले लोगों को शेयर करे बिना नहीं रहते। ऐसे ही वीडियोज अकसर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। शादियों से जुड़े भी कई फनी वीडियोज भी अबतक आपने देखे होंगे। इनमें कई बार देखने में आया है कि दूल्हें के बजाए दुल्हन घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंची है, दूल्हे या दुल्हन या किसी बाराती के डांस के वीडियो आपमें से अकसर लोग देख चुके होंगे। लेकिन हम जो वीडियो आपको दिखाने लाए हैं, वो पिछले सभी वीडियोज से बेहद जुदा है। वीडियो में एक दूल्हा जेसीबी के पंजे पर सवार होकर धमाकेदार एंट्री लेता दिखाई दे रहा है।

 

यह भी पढ़ें- छेड़छाड़ करना मनचले को पड़ गया भारी, युवती ने बीच चौराहे पर किया बुरा हाल, Video Viral


वायरल हो रही दूल्हे की अनोखी एंट्री

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8rvvc1

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी समारोह के दौरान दूल्हा जेसीबी के पंजे पर सवार होकर बारात लेकर दुल्हन के घर पर एंट्री लेता है। दूल्हा की इस अनोखी एंट्री को देख शादी समारोह में मौजूद अन्य मेहमान हैरान रह गए। वहीं समारोह में शामिल कुछ लोगों ने दूल्हे की इस अनोखी एंट्री को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। हालांकि, अबतक ये खुलासा नहीं हो सका है कि आखिर ये वीडियो कहां का है, लेकिन मध्य प्रदेश में ये वीडियो खासा वायरल हो रहा है।

Hindi News / Bhopal / घोड़ा या गाड़ी नहीं बुलडोजर के पंजे पर बैठ दुल्हनिया लेने पहुंचा दूल्हा, लड़की वालों के उड़े होश, Video

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.