भोपाल. राजेन्द्र नगर में निर्माणाधीन कचरा ट्रांसफ र स्टेशन का काम पूरा करने 30 नवंबर तक का समय तय किया है। निगमायुक्त केवीएस चौधरी ने गुरुवार को यहां के कार्यों का निरीक्षण किया। यहां गेट लगाने, कचरा वाहनों की पार्किंग व पंचर, हवा वॉशिंग का प्रावधान करने समेत एमआरएफ का निर्माण होना बाकी है। ये नगर निगम का 12वां कचरा ट्रांसफ र स्टेशन रहेगा। यहां कचरा वाहनों की पार्किंग, सूखे कचरे के लिए 02 यूनिट व गीले कचरे के लिए 01 यूनिट बनाए जा रहे हैं। निगमायुक्त ने गोविन्दपुरा कचरा ट्रांसफ र स्टेशन का भी निरीक्षण किया। यहां डम्पर/ट्रक एवं मैजिक के माध्यम से लाए जा रहे गीले-सूखे कचरे का अवलोकन किया।
—————————————
तालाब किनारे बना ली थी दुकानें, निगम ने हटाई
—————————————
तालाब किनारे बना ली थी दुकानें, निगम ने हटाई
भोपाल. मुंशी हुसैन खां तालाब के पास से बांस बल्ली के बने 03 दुकानों के ढांचे नगर निगम की अतिक्रमण टीम ने तोड़े। तालाब किनारे लगातार अतिक्रमण बढ़ रहे हैं। तालाब की ही जमीन का बड़ा हिस्सा अतिक्रमण व निर्माण की जद में है। निगम अमले ने इसके साथ निजामुद्दीन कॉलोनी क्षेत्र में नाले पर अवैध रूप से बनी कबाड़ी की दुकान का सामान भी हटवाया। अवधपुरी क्षेत्र में शासकीय भूमि पर लगी फेसिंग जाली तथा ऐशबाग हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी क्षेत्र में 04 मकानों के सामने नाली पर अवैध रूप से बने चबूतरे तोड़े। अशोका गार्डन आजाद नगर में अवैध रूप से बना शेड हटाने समेत अन्य क्षेत्रों में गुमठियों को हटाया।