भोपाल

भानपुर खंती में बना गुंबदनुमा टीला: इसके रेलवे लाइन की ओर लिखा जाएगा वेलकम टू भोपाल

भोपाल. रेलवे से भोपाल में प्रवेश करने के दौरान कुछ साल पहले तक यात्री अपनी सांस रोककर इस क्षेत्र के पार होने का इंतजार करते थे, लेकिन अब यहीं से यात्रियों का स्वागत होगा।

भोपालSep 30, 2021 / 09:23 pm

देवेंद्र शर्मा

भानपुर खंती में बना गुंबदनुमा टीला: इसके रेलवे लाइन की ओर लिखा जाएगा वेलकम टू भोपाल

भोपाल. रेलवे से भोपाल में प्रवेश करने के दौरान कुछ साल पहले तक यात्री अपनी सांस रोककर इस क्षेत्र के पार होने का इंतजार करते थे, लेकिन अब यहीं से यात्रियों का स्वागत होगा। भानपुर खंती में अब गुंबदनुमा टीला बनाकर सौंदर्यीकरण कर दिया गया है। अब इसके रेलवे लाइन वाले हिस्से पर वेलकम टू भोपाल अंकित किया जाएगा। यहां स्वच्छ भारत मिशन का लोगो लगेगा। ये रात के समय भी नजर आए, इसके लिए पर्याप्त लाइटिंग की जाएगी।
निगमायुक्त केवीएस चौधरी ने गुरुवार को यहां निरीक्षण कर इसके निर्देश दिए। उन्होंने खंती क्षेत्र में उगी खरपतवार/गाजर घास को पूरी तरह से साफ कराने, हरितिमा बढ़ाने और सौंदर्यीकरण बढ़ाने के लिए कहा। इसके तहत पेड़-पौधों की पर्याप्त सिंचाई करने, बाउंड्रीवाल सहित बचे काम जल्द पूरा करने का भी कहा। निर्माण ठेका एजेंसी को चेतावनी दी कि यदि काम जल्द पूरा नहीं हुआ तो पैनाल्टी लगाई जाएगी। स्वच्छ भारत मिशन का लोगो अंकित कराने व पूर्व से अंकित नगर निगम भोपाल को दूर से रात्रि के समय भी स्पष्ट रूप से दिखने के लिए लाइट लगाने के निर्देश दिए।
—————————————————
नवंबर में पूरा होगा शहर का 12वां कचरा ट्रांसफर स्टेशन
भोपाल. राजेन्द्र नगर में निर्माणाधीन कचरा ट्रांसफ र स्टेशन का काम पूरा करने 30 नवंबर तक का समय तय किया है। निगमायुक्त केवीएस चौधरी ने गुरुवार को यहां के कार्यों का निरीक्षण किया। यहां गेट लगाने, कचरा वाहनों की पार्किंग व पंचर, हवा वॉशिंग का प्रावधान करने समेत एमआरएफ का निर्माण होना बाकी है। ये नगर निगम का 12वां कचरा ट्रांसफ र स्टेशन रहेगा। यहां कचरा वाहनों की पार्किंग, सूखे कचरे के लिए 02 यूनिट व गीले कचरे के लिए 01 यूनिट बनाए जा रहे हैं। निगमायुक्त ने गोविन्दपुरा कचरा ट्रांसफ र स्टेशन का भी निरीक्षण किया। यहां डम्पर/ट्रक एवं मैजिक के माध्यम से लाए जा रहे गीले-सूखे कचरे का अवलोकन किया।
—————————————
तालाब किनारे बना ली थी दुकानें, निगम ने हटाई
भोपाल. मुंशी हुसैन खां तालाब के पास से बांस बल्ली के बने 03 दुकानों के ढांचे नगर निगम की अतिक्रमण टीम ने तोड़े। तालाब किनारे लगातार अतिक्रमण बढ़ रहे हैं। तालाब की ही जमीन का बड़ा हिस्सा अतिक्रमण व निर्माण की जद में है। निगम अमले ने इसके साथ निजामुद्दीन कॉलोनी क्षेत्र में नाले पर अवैध रूप से बनी कबाड़ी की दुकान का सामान भी हटवाया। अवधपुरी क्षेत्र में शासकीय भूमि पर लगी फेसिंग जाली तथा ऐशबाग हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी क्षेत्र में 04 मकानों के सामने नाली पर अवैध रूप से बने चबूतरे तोड़े। अशोका गार्डन आजाद नगर में अवैध रूप से बना शेड हटाने समेत अन्य क्षेत्रों में गुमठियों को हटाया।

Hindi News / Bhopal / भानपुर खंती में बना गुंबदनुमा टीला: इसके रेलवे लाइन की ओर लिखा जाएगा वेलकम टू भोपाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.