पढ़ें ये खास खबर- Big Breaking : राजधानी में फिर लगेगा 10 दिन का लॉक डाउन, सभी सरहदें होंगी सील
9 साल में कमाई शोहरत
कुशाल टंडन के पिता बिल्लू टंडन एक बिजनेसमैन हैं। हालांकि, विशाल के पिता एक बिजनसमेन हैं लेकिन कुशाल को मॉडलिंग का शौख था, जिसके दम पर वो टीवी की दुनिया में आए। उन्होंने 2011 में टीवी शो ‘एक हज़ारों में मेरी बहना है’ से एक्टिंग की शुरुआत की। इसके बाद नच बलिए, बिग बॉस-7, फियर फैक्टर जैसे कुछ रियलिटी शोज में नजर आए। टीवी शो ‘बेहद’ से उनकी शोहरत बढ़ी। इससे पहले उन्होंने एक बॉलीवुड गाने में भी अदाकारी की थी। हाल ही में उनकी डिजिटल मूवी ‘अनलॉक’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर रिलीज हुई है। अब वो एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘बेबाकी’ में नजर आने वाले हैं।
पढ़ें ये खास खबर- बड़ी खबर : उपचुनाव से पहले अतिथि शिक्षकों के लिए कांग्रेस का बड़ा ऐलान, ‘सत्ता में लौटे तो पूरा करेंगे वादा’
11 जून से अस्पताल में भर्ती थे लालजी टंडन
बता दें कि, लालजी टंडन को गत 11 जून को सांस लेने में परेशानी, बुखार और पेशाब में दिक्कत के कारण लखनभ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। टंडन की तबीयत खराब होने के चलते उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले टंडन प्रदेश की बीजेपी सरकारों में कई बार मंत्री बने। साथ ही, वो अटल बिहारी वाजपेयी के खास सहयोगी भी माने जाते थे। इन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के चुनाव क्षेत्र लखनऊ की कमान संभाली थी और उनके निधन के बाद लखनऊ से ही 15वीं लोकसभा के लिए चुने गए। लालजी टंडन को 2018 में बिहार का गवर्नर बनाया गया। इसके बाद साल 2019 में उन्हें मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया।