भोपाल

एमपी में गांवों, शहरों के बंद रास्ते खोलेगी सरकार, 15 दिसंबर तक करेगी तलाश, शुरु कर दी कवायद

Government will open closed roads in MP प्रदेशभर में अतिक्रमण कर बंद कर दिए गए गांव, शहरों के पुराने रास्तों को खोलने की अहम कवायद भी की जा रही है।

भोपालNov 15, 2024 / 06:58 pm

deepak deewan

Government will open closed roads in MP

मध्यप्रदेश में राज्य सरकार ने एक महीने तक चलनेवाला महा अभियान शुरु किया है। राजस्व महाभियान 3.0 के नाम से शुरु किए गए इस अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने किया। अभियान के अंतर्गत राजस्व विभाग के अनेक काम किए जाएंगे लेकिन इसके माध्यम से प्रदेशभर में अतिक्रमण कर बंद कर दिए गए गांव, शहरों के पुराने रास्तों को खोलने की अहम कवायद भी की जा रही है। सीएम हेल्पलाइन सहित मंत्रियों, सांसदों, विधायकों को रसूखदारों द्वारा रास्तों पर कब्जा कर लिए जाने की सबसे ज्यादा शिकायतें की जाती हैं। इस परेशानी को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने राजस्व महा अभियान में गांवों, शहरों के पुराने रास्तों को तलाशने पर जोर दिया है।
राज्य सरकार ने 15 नवंबर से प्रदेश भर में राजस्व महाभियान 3.0 प्रारंभ कर दिया है। राजस्व विभाग में प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही और राजस्व रिकार्डों की गड़बड़ी को दुरुस्त करने के लिए फिर से सरकार ने यह महाअभियान शुरू किया है। यह अभियान 15 दिसंबर तक यानि पूरे एक माह चलेगा।
42 साल बाद बनेगा ‘नया मध्यप्रदेश’, नवीन संभागों-जिलों-तहसीलों के गठन के लिए शुरु हुई कवायद

अभियान में नामांतरण, बंटवारे आदि के सभी प्रकार के विवादित और अविवादित मामले निपटाए जाएंगे। उत्तराधिकार नामांतरण के तहत पटवारी बी-1 का वाचन कराकर मृत लोगों की सूची बनाएंगे, इसके बाद फौती नामांतरण की कार्यवाही करेंगे।

यह भी पढ़ें: 40 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट हुए मंजूर, एमपी में बनेंगे कई चौड़े हाईवे, 6 लेन और 4 लेन सड़कें

राजस्व महा अभियान 3.0 में प्रदेश भर में रास्तों के विवाद, जल निकासी आदि के विवाद निपटाने के लिए सबसे अहम काम किया जा रहा है। इसके लिए प्रदेशभर के गांवों और शहरों में पुराने रास्तों की पहचान और तलाश कराई जाएगी। गांवों, शहरों में सालों तक जिन गली या पगडंडी का आने जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा था, उनकी तलाश की जाएगी।
यह भी पढ़ें: एमपी में बनेगा एक और बड़ा एयरपोर्ट, नए हवाई अड्डे के लिए एएआई ने शुरु किया सर्वे

अभियान में यह अहम जिम्मेदारी पटवारियों, राजस्व निरीक्षकों और तहसीलदारों को सौंपी गई है। ये सभी अधिकारी-कर्मचारी, गांवों-शहरों की पुरानी सड़कों, गलियों, पगडंडियों को चिन्हित करेंगे। भू राजस्व संहिता की धारा 131 के अंतर्गत इनका चिन्हांकन किया जाएगा। सड़कों, गलियों, पगडंडियों को चिन्हित करने के बाद सरकार रास्ता विवाद, जल निकासी विवाद के प्रकरण सख्ती से सुलझाएगी।

Hindi News / Bhopal / एमपी में गांवों, शहरों के बंद रास्ते खोलेगी सरकार, 15 दिसंबर तक करेगी तलाश, शुरु कर दी कवायद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.