भोपाल

एमपी के तीर्थ यात्रियों की होगी बल्ले-बल्ले, 25 हजार रुपए देगी सरकार! पूर्व सीएम कर चुके घोषणा

25 thousand rupees to pilgrims of MP for Sindhu Darshan Yatra मध्यप्रदेश में तीर्थयात्रियों को बड़ी सौगात मिल सकती है।

भोपालJan 06, 2025 / 08:34 pm

deepak deewan

25 thousand rupees to pilgrims of MP for Sindhu Darshan Yatra

मध्यप्रदेश में तीर्थयात्रियों को बड़ी सौगात मिल सकती है। सिंधु दर्शन के लिए लद्दाख यात्रा की अनुदान राशि 25 हजार रुपए प्रति यात्री की जा सकती है। प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान इसकी घोषणा कर चुके हैंं जिसपर इस बार अमल किए जाने की उम्मीद है। यात्रा में अनुदान को लेकर धर्मस्व विभाग और सिंधी अकादमी में पत्राचार हुआ है। हर साल जून में होने वाली सिंधु दर्शन यात्रा में मध्यप्रदेश के यात्रियों को सब्सिडी मिलने की आस जताई जा रही है।
धर्मस्व विभाग ने 10 हजार रुपए तक प्रतिपूर्ति देने की शुरूआत की थी, लेकिन यह व्यवस्था 2017 से बंद है। 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 25 हजार रूपये देने की घोषणा की थी, हालांकि इसके बाद भी 2023-2024 में राशि नहीं मिली। इस बार अनुदान के लिए सिंधी अकादमी विभाग के लगातार संपर्क में हैं।
यह भी पढ़ें: एमपी को एक और वंदे भारत की सौगात! तीन बड़े शहरों के बीच चलेगी नई स्लीपर ट्रेन

यह भी पढ़ें: एमपी में कर्मचारियों-अधिकारियों की बल्ले-बल्ले, घोषित हुए 12 नए अवकाश, शुरु हो गया अमल

बता दें मध्यप्रदेश से करीब 200 यात्रियों का लद्दाख स्थित सिंधु दर्शन यात्रा के लिए चयन किया जाता है। पूर्व में मध्यप्रदेश के मूल निवासी को सिंधु दर्शन तीर्थ-यात्रा योजना का लाभ दिया जाता था। प्रदेश का धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग कलेक्टर के माध्यम से इसके लिए आवेदन मंगाता था।
सिंधु दर्शन यात्रा के लिए इस बार उपलब्ध कोटे के अनुसार यात्रियों का चयन किया जाएगा। निर्धारित कोटे से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर कप्यूटराइज्ड ड्रा ऑफ लॉटस द्वारा यात्रियों का चयन किया जाएगा। दस प्रतिशत अतिरिक्त प्रतीक्षा सूची भी बनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: एमपी में पेट्रोल पंपों पर नकद भुगतान बंद, लागू हुई कैशलैस व्यवस्था, ऑनलाइन ही मिलेगा पेट्रोल डीजल

यह भी पढ़ें: कई टुकड़ों में बंटेगा एमपी का यह जिला! बनेंगी 4 नई तहसीलें, सीएम मोहन यादव ने दिया सुझाव
सिंधी साहित्य अकादमी के निदेशक राजेश वाधवानी ने इस बार सिंधु दर्शन यात्रियों को पूर्व घोषित 25 हजार रुपए देने की उम्मीद जताई है। उन्होंने बताया कि सिंधु दर्शन यात्रा को लेकर धर्मस्व विभाग से जानकारी मांगी गई है। इस बार जून में होने वाली सिंधु दर्शन यात्रा के यात्रियों को पूर्व में की गई अनुदान की घोषणा का लाभ मिलने की उम्मीद है।
सिंधु नदी के दर्शन का महत्व
सिंधी समाज के लिए सिंधु नदी बहुत पवित्र है जिसके दर्शन करना खास अवसर माना जाता है। सिंधु दर्शन यात्रा महोत्सव जून में होता है। सिंधु यात्रा समिति दिल्ली यह कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है। कुछ साल से भारतीय सिंधु सभा भी यात्रा का आयोजन करने लगी है। सिंधी समाज के लिए सिंधु नदी की पूजा का महत्व है। हर सिंधी जीवन में सिंधु तट पर जलदेव की पूजा अर्चना करना चाहता है।

Hindi News / Bhopal / एमपी के तीर्थ यात्रियों की होगी बल्ले-बल्ले, 25 हजार रुपए देगी सरकार! पूर्व सीएम कर चुके घोषणा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.