scriptस्कूली बच्चों को 12 हजार रूपए देगी सरकार, 30 तक कराना होगा रजिस्ट्रेशन | Government will give 12 thousand rupees to school children | Patrika News
भोपाल

स्कूली बच्चों को 12 हजार रूपए देगी सरकार, 30 तक कराना होगा रजिस्ट्रेशन

पोर्टल पर 30 सितंबर तक अपना पंजीयन करना होगा, छात्रवृत्ति के लिए रजिस्ट्रेशन

भोपालSep 28, 2022 / 07:44 am

deepak deewan

bachcha_sarkar.png

छात्रवृत्ति के लिए रजिस्ट्रेशन

भोपाल. स्कूली बच्चों के लिए सरकार कई योजनाएं चला रहीं हैं. इसमें कई तरह की छात्रवृत्ति योजनाएं भी हैं. ऐसी ही एक योजना राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना है जिसके अंतर्गत सरकार चुने हुए विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए हर साल हजारों रूपए देती है. राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थी को छात्रवृति अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण करने तक प्राप्त होती है। इस योजना के लिए पंजीयन की प्रक्रिया चालू है.
राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना में विद्यार्थियों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर करना होगा पंजीयन- राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना में विद्यार्थियों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपना पंजीयन करना होगा। इसके लिए 30 सितंबर तक की समय सीमा तय की गई है.
योजना में विद्यार्थी को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है- राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक धनराजू एस ने बताया कि राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थी को छात्रवृति अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण करने तक प्राप्त होती है। इस योजना में विद्यार्थी को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है.
225 कालेजों में एडमिशन की अंतिम तिथि आज
इधर प्रदेश के 225 एमबीए कालेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिंलिंग चल रही है। प्रथम राउंड में सीमेट द्वारा प्रवेश होगा। एमबीए में सीमेट से प्रवेश के लिए 2 हजार 752 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 2 हजार 475 विद्यार्थियों को अलॉटमेंट जारी किया है। विद्यार्थियों के पास फीस जमा कर दाखिला लेने की आज आखिरी तारीख है। क्वालीफाई राउंड के पंजीयन १ अक्टूबर तक होंगे।

Hindi News / Bhopal / स्कूली बच्चों को 12 हजार रूपए देगी सरकार, 30 तक कराना होगा रजिस्ट्रेशन

ट्रेंडिंग वीडियो