खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत 1 करोड़ 28 लाख 86 हजार परिवारों को बांटने के लिए केंद्र सरकार गेहूं और चावल देती है। अभी तक गेहूं कम और चावल ज्यादा मिल रहा था लेकिन इस बार चावल कम मिला है जबकि गेहूं ज्यादा दिया गया है। गेहूं और चावल की आनुपातिक स्थिति 40:60 थी लेकिन अब यह 60:40 हो गई है।
यह भी पढ़ें : एमपी में 4 हजार रुपए की जोरदार बढ़ोत्तरी, दिवाली पर मानदेय में वृद्धि का आदेश जारी
प्रदेशभर में उचित मूल्य दुकानों से पीओएस मशीन से लोगों को यह गेहूं चावल दिया जाएगा। अंत्योदय वर्ग के परिवारों को कुल 35 किग्रा गेहूं और चावल दिए जाएंगे। प्रदेश के 26 जिलों में ऐसे परिवारों को नवंबर में 24 किलो गेहूं दिए जाएंगे। सभी 26 जिलों में पात्र लोगों को गेहूं के साथ 11 किलो चावल भी दिया जाएगा।
नवंबर में प्राथमिकता वर्ग के परिवारों को भी गेहूं और चावल का वितरण किया जाएगा। ऐसे परिवारों को 5 किग्रा प्रति सदस्य के हिसाब से खाद्यान्य बांटा जाएगा। बता दें कि प्रदेश में अंत्योदय और प्राथमिकता वर्ग के परिवारों को हर माह गेहूं, चावल दिया जा रहा है। अक्टूबर से गेहूं और चावल का अनुपात बदलकर दिया गया है। अब गेहूं की मात्रा बढ़ाई गई है।
अंत्योदय वर्ग वालों को 24 किलो गेहूं
प्रदेश के 26 जिलों के पात्र लोगों को अधिक राशन दिया जाएगा। इनमें अलीराजपुर, आगर मालवा, बडवानी, बुरहानपुर, भोपाल, छतरपुर, देवास, दमोह, धार, झाबुआ, इंदौर, खण्डवा, मंदसौर, खरगौन, निवाड़ी, नीमच, पन्ना, राजगढ़, रायसेन, रतलाम, सीहोर, टीकमगढ़, सागर, शाजापुर, विदिशा और उज्जैन शामिल हैं। इन सभी जिलों में पात्र परिवारों को फ्री राशन योजना के अंतर्गत 24 किलो गेहूं दिया जाएगा। साथ ही 11 किलो चावल भी दिया जाएगा।
अधिकारियों के अनुसार बैतूल, अशोकनगर, भिंड, दतिया, ग्वालियर, गुना, हरदा, मउगंज, मैहर, मुरैना, नर्मदापुरम, सतना, रीवा, शिवपुरी, सिंगरौली और सीधी जिलों में पात्र परिवार को 21 किलो गेहूं और 14 किलो चावल दिया जाएगा। श्योपुर जिले में राशन के रूप में 22 किलो गेहूं और 13 किलो चावल वितरित किया जाएगा।
एमपी के डिंडोरी, सिवनी, मंडला में 15 किलो गेहूं और 20 किलो चावल दिए जाएंगे। जबलपुर, छिंदवाडा, कटनी, पांढुर्णा और नरसिंहपुर में 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल बांटे जाएंगे जबकि बालाघाट, अनूपपुर, उमरिया और शहडोल में 21 किलो चावल और 14 किलो गेहूं का अनुपात रहेगा।
प्राथमिकता वर्ग
इधर 40 जिलों में प्राथमिकता वर्ग वाले पात्र परिवारों को 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल दिए जाएंगे। इन जिलों में
अलीराजपुर, बडवानी, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, दमोह, धार, इंदौर, झाबुआ, खण्डवा, खरगौन, निवाडी, पन्ना, रायसेन, राजगढ, सागर, सीहोर, टीकमगढ, विदिशा, अशोकनगर, बैतूल, भिंड, दतिया, गुना, ग्वालियर, हरदा, मैहर, मउगंज, मुरैना, नर्मदापुरम, रीवा, सतना, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, श्योपुर, छिंदवाडा, जबलपुर, नरसिंहपुर, पांढुर्णा शामिल हैं।
प्रदेश के अन्य जिलों आगर मालवा, देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर और उज्जैन में 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल दिए जाएंगे। इधर कुछ जिलों में चावल ज्यादा दिए जाएंगे। अनूपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, कटनी, मंडला, सिवनी, शहडोल, उमरिया जिलों में 02 किलो गेहूं और 3 किलो चावल के अनुपात में खाद्यान्न बांटा जाएगा।