पढ़ें ये खास खबर- पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों का विरोध, कांग्रेस ने केंद्र और प्रदेश सरकार से की मांग
दोनो कर्मवीरों में बंटे 25-25 लाख
कौन बनेगा करोड़ पति की ओर से ये जीती हुई 50 लाख राशि उनके भागीदार महाराष्ट्र के रणजीत सिंह डिसले के साथ आधे आधे यानी 25-25 लाख रुपए बांटे गए। डॉ. ऊषा के मुताबिक, जीती हुई राशि से उन छात्राओं के परिवहन के लिए बस खरीदेंगी, जो साधनों के अभाव में स्कूल नहीं पहुंच पातीं।
25 नवंबर को हुआ शूट
कर्मवीर एपिसोड में उन लोगों को बुलाया जाता है, जिनका योगदान देश-दुनिया में किसी विशेष क्षेत्र में होता है। राजधानी भोपालके शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जहांगीराबाद की प्राचार्य डॉ. ऊषा खरे का चयन शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए हुआ था। उन्होंने बताया कि, ‘मैं 23 नवंबर को मुंबई पहुंची थी। 24 नवंबर को केबीसी की टीम से मीटिंग हुई। 25 नवंबर को सुबह हम सेट पर गए, जहां इस विशेष आयोजन की रिकॉर्डिंग हुई।’
पढ़ें ये खास खबर- विवाह समारोह में घुसे चोर, 5 लाख रूपए की ज्वेलरी और रुपये से भरा बैग लेकर फरार
स्कूल आने का किया वादा
वहां मेरे साथ ग्लोबर टीचर अवार्ड से सम्मानित रणजीत सिंह डिसले और सेलिब्रिटी गेस्ट बोमन ईरानी भी थे। अमिताभ बच्चन आए तो आते ही शो की शूटिंग शुरू हुई। अमिताभ जी ने हमसे बात की तो हमारी घबराहट तुरंत दूर हो गई। शो की शूटिंग खत्म होने के बाद मैं और मेरे बेटे अक्षय ने काफी देर तक बच्चन साहब से बात की। बातचीत के दौरान उन्होंने वादा किया है कि, जब भी वो अपनी ससुराल भोपाल आएंगे, तो हमारे स्कूल जरूर आएंगे।
पढ़ें ये खास खबर- सनसनीखेज वारदात : फांसी के फंदे पर लटका था पति का शव, पत्नी ने जहर खाकर दे दी जान
पहले भी मिल चुके हैं ये सम्मान
आपको बता दें कि, डॉ. खरे को साल 2017 में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से भी समामनित हो चुकी हैं। साथ ही, राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान भी उन्हें मिल चुका है। उन्होंने जहांगीराबाद के सरकारी स्कूल को हाइटेक की श्रेणी में ला दिया है। इस स्कूल में छात्राएं टैबलेट के माध्यम से पढ़ाई करती हैं। 2014 में अंग्रेजी मीडियम स्कूल की शुरुआत हुई। वे इस स्कूल में 2011 से पदस्थ हैं। तब इस स्कूल में 400 छात्राएं अध्ययनरत थीं। वर्तमान में इस स्कूल में करीब 1200 छात्राएं पढ़ती हैं।
महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र और राज्य सरकार से रखी ये मांग, देखें Video