bell-icon-header
भोपाल

एमपी में कर्मचारियों की सेलरी पर बड़ा फैसला, सरकार ने 3 दिन में तलब की संबंधित जानकारी

MP Government salary news सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अधिकारियों से 3 दिन में संबंधित जानकारी तलब की है

भोपालOct 01, 2024 / 09:26 pm

deepak deewan

Government summoned information of employees whose salary is to be recovered in 3 days

मध्यप्रदेश में कर्मचारियों की सेलरी पर बड़ा अपडेट सामने आया है। राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अधिकारियों से 3 दिन में संबंधित जानकारी तलब की है। सेलरी को लेकर यह उठापटक प्रदेश के वन विभाग में चल रही है। वन विभाग के वन रक्षकों और रेंजरों को अतिरिक्त भुगतान कर दिया गया था। वित्त विभाग ने इसे गलत ठहराते हुए संबंधित कर्मचारि​यों से राशि की वसूली करने का नोटिस थमा दिया। वन रक्षकों और रेंजरों ने इसका विरोध किया। विवाद बढ़ने के बाद सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने कदम वापस खींचने के संकेत दिए हैं।
प्रदेश के वन आरक्षकों से वसूली करने के आदेश जारी करने के बाद से सरकार की काफी किरकिरी हो रही है। विवाद बढ़ने के बाद सरकार ने सेलरी से राशि काटकर अतिरिक्त भुगतान वसूलने के आदेश पर रिव्यू करने का फैसला किया है। वन विभाग ने अपने सभी डिवीजन अधिकारियों से संबंधित कर्मचारियों की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को 3 दिन में जानकारी देने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें : Ladli Behna – लाड़ली बहनों के लिए बड़ा ऐलान, 10 हजार रुपए के लिए योजना बना रही सरकार

गौरतलब है कि वित्त विभाग ने प्रदेश के वन विभाग के वन रक्षकों को दी जानेवाली सेलरी में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा किया था। वित्त विभाग का कहना था कि वन रक्षकों को गलत वेतन बैंड दे दिया गया था। इसके साथ ही वित्त विभाग ने अतिरिक्त राशि की वसूली के लिए नोटिस भी जारी कर दिया।
वित्त विभाग ने वन विभाग के 6592 कर्मचारियों को अतिरिक्त वेतन दिए जाने की बात कही। इन सभी वन कर्मचारियों से करीब 165 करोड़ रुपए की रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया गया था। विभाग की तरफ से जारी आदेश में यह रकम ब्याज समेत वापस लेने की बात कही गई थी। बाद में वन विभाग के ही रेंजरों पर भी रिकवरी निकाली गई। वन रक्षकों और रेंजरों समेत सभी वन कर्मचारियों और उनके संगठनों ने वित्त विभाग की इस कार्रवाई का विरोध किया।

Hindi News / Bhopal / एमपी में कर्मचारियों की सेलरी पर बड़ा फैसला, सरकार ने 3 दिन में तलब की संबंधित जानकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.