भोपाल

सरकारी नौकरी : वन विभाग में निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन ये है लास्ट डेट

मध्य प्रदेश सरकार ने वन विभाग में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। वन विभाग की ओर से निकाली गई इस भर्ती प्रक्रिया में आप भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी पात्रता और आवेदन में लगने वाले डॉक्यूमेंट्स के साथ ही यहां जाने आवेदन की लास्ट डेट…

भोपालFeb 11, 2024 / 08:13 am

Sanjana Kumar

मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में वन विभाग के अंतर्गत रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। अगर आप भी मध्य प्रदेश के निवासी हैं और एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो, मध्य प्रदेश विभाग की ओर से निकाली गई इस वैकेंसी के लिए एप्लाई कर सकते हैं।

1 साल में 90 हजार युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य

मध्य प्रदेश सरकार का लक्ष्य 1 साल में 90000 युवाओं को नौकरी देने का है। इसी उद्देश्य से प्रदेश के सीएम मोहन यादव प्रदेश के हर विभाग से रिक्त पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भी मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में बंपर भर्तियां लेकर आ रहा है। इसमें मध्य प्रदेश पुलिस विभाग सहित राजस्व विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी सभी रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हाल ही में मध्य प्रदेश वन विभाग के अंतर्गत 500 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिनमें प्रदेश के इच्छुक युवा आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।

18 फरवरी है लास्ट डेट

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अंतिम तिथि 18 फरवरी घोषित की गई है, जो युवा इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन फार्म जमा करना चाहते हैं वे एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 18 फरवरी से पहले अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता
मध्य प्रदेश वन विभाग की ओर से निकाली गई भर्ती प्रक्रिया के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास एवं अधिकतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक रखी गई है। अगर आप 12वीं पास है तब भी इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 500 पदों में से कुछ पद 12वीं पास के लिए रखे गए हैं। इसके अलावा अगर आप स्नातक पास हैं तो, इस भर्ती प्रक्रिया में उच्च पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

 

आवश्यक दस्तावेज
किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन जमा करने के लिए आपके पास उस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी जरूरी योग्यता के आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए। मध्य प्रदेश वन विभाग की ओर से निकाली गई, इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने आपके पास ये दस्तावेज होना अनिवार्य है…

1. आधार कार्ड
2. वोटर कार्ड
3. बैंक पासबुक
4. 10वीं की मार्कशीट
5. 12वीं की मार्कशीट
6. स्नातक की मार्कशीट
7. आय प्रमाण पत्र
8. मूल निवासी प्रमाण पत्र
9. जाति प्रमाण पत्र
10. पासपोर्ट साइज फोटो
11. मोबाइल नंबर
12. ईमेल आईडी

आवदेन प्रक्रिया
मध्य प्रदेश वन विभाग की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन फार्म जमा करने के लिए आपको सबसे पहले नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करना होगा।
आवेदन फार्म जमा करने के लिए सबसे पहले आपको एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट पर आपको सबसे पहले अपना पंजीकरण करना होगा।
पंजीयन करने के बाद आपको प्राप्त यूजर आईडी के जरिए लॉगिन करना है।
अब आपको दिखाई दे रहा है आवेदन फार्म में से वन विभाग वाले बटन पर क्लिक करना है।
आवेदन फार्म में मांगी जा रही सभी जरूरी जानकारी को भर देना है।
मांगे जा रहा है सभी जरूरी दस्तावेज को अपलोड कर देना है।
परीक्षा केंद्र का चयन करना है।
आवेदन फार्म का भुगतान करना होगा। आवेदन फार्म का भुगतान आप ऑनलाइन माध्यम से जैसे कि डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग या फिर यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं।
भुगतान के पश्चात आपको आवेदन फॉर्म सबमिट कर देना है और फिर इसका प्रिंटआउट निकाल लेना है इस प्रकार वन विभाग भर्ती परीक्षा के लिए आपका आवेदन फार्म जमा हो जाएगा प्राप्त आवेदन क्रमांक के जरिए आप इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अपना एडमिट कार्ड भी निकाल सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / सरकारी नौकरी : वन विभाग में निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन ये है लास्ट डेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.