भोपाल

400 बस्तियों की होगी कायापलट, फ़्लैट-मल्टीस्टोरीज बनवाएगी सरकार

multi-storey flats in slums: अरेरा हिल्स वल्लभ भवन के पास भीम नगर- वल्लभ नगर के झुग्गीवासियों को सबसे पहले घर बनाकर देंगे, उसके बाद यहां जगह खाली की जाएगी।

भोपालNov 15, 2024 / 02:52 pm

deepak deewan

multi-storey flats in slums

multi-storey flats in slums: मध्यप्रदेश में झुग्गी बस्तियों को हटाकर वहां फ़्लैट, मल्टीस्टोरीज बनाई जा रहीं हैं। इस योजना की शुरुआत राजधानी भोपाल से की जा रही है। भोपाल और इससे सटे इलाकों में करीब 400 झुग्गी बस्तियां हैं जिन्हें हटाकर यहां रहनेवालों को घर बनाकर दिए जाएंगे।
राजधानी को पूर्णत: झुग्गी मुक्त बनाने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए भोपाल के कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह (bhopal collector) की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें स्लम पुनर्वास योजना के तहत नागरिकों को पक्के मकान उपलब्ध कराने के लिए रणनीतियों पर चर्चा की गईं। इसमें तय किया गया कि अरेरा हिल्स वल्लभ भवन के पास भीम नगर- वल्लभ नगर के झुग्गीवासियों को सबसे पहले घर बनाकर देंगे, उसके बाद यहां जगह खाली की जाएगी।
नगर निगम ने भोपाल जिले की झुग्गियों का चिन्हांकन करने और सर्वेक्षण कार्य के लिए जिले को 9 कलस्टरों में विभाजित करने की योजना बनाई है। पहले चरण में वल्लभ भवन के आसपास की झुग्गियों का सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है। इन झुग्गियों के निवासियों को पीपीपी मॉडल के तहत पक्के मकान बनाकर प्रदान किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: 40 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट हुए मंजूर, एमपी में बनेंगे कई चौड़े हाईवे, 6 लेन और 4 लेन सड़कें

एक सप्ताह में पूरी होंगी तैयारियां

योजना का काम तेजी से पूरा करने के लिए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह (kaushlendra vikram singh) ने निगम को प्रोजेक्ट की डीपीआर, डिजाइन, पॉलिसी, एस्टीमेट और टेंडर की शर्ते एवं सभी तैयारियां एक सप्ताह के भीतर पूरी करने के लिए कहा। निगमायुक्त हरेंद्र नारायण ने बताया कि झुग्गियों के चिन्हांकन और सर्वेक्षण काम प्राथमिकता के आधार पर शुरू कर दिया गया है।

Hindi News / Bhopal / 400 बस्तियों की होगी कायापलट, फ़्लैट-मल्टीस्टोरीज बनवाएगी सरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.