वित्त विभाग की ओर से जारी हुआ आदेश
सूत्रों की मानें तो वेतन वृद्धि में 3 प्रतिशत की दर से बढ़ोत्तरी होगी तो संविदा कर्मचारियों के मानदेय में 4 प्रतिशत की वृद्धि के हिसाब से राशि तय की जाएगी। इसके लिए वित्त विभाग की ओर सभी विभागों तो निर्देशित कर दिया गया है।
दशहरा-दीपावली के बीच होगी घोषणा
सभी विभागों द्वारा वेतन-भत्ते के लिए बजट में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनरों की महंगाई राहत के लिए 56 परसेंट के हिसाब से प्रावधना रखा गया है। अभी 46 प्रतिशत की दर से ही महंगाई भत्ता दिया जा रहा रहा है। जिसके चलते प्रदेश के कर्मचारियों द्वारा लगातार चार प्रतिशत डीए बढ़ाने की मांग की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दशहरा-दीपावली के बीच इसकी घोषणा कर सकते हैं।
18 फीसदी बढ़ सकता है DA
राज्य सरकार की ओर से बजट की तैयारियां शुरु कर दी गई। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सरकार द्वारा 64 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते के लिए राशि रखने के निर्देश दिए हैं। अगर महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी होती है तो आने वाले समय में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 18 फीसदी तक बढ़ जाएगा।