भोपाल

राज्य के कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा लेकिन, 4.30 लाख कर्मचारियों की टूटी उम्मीद

Government Employees mp: राज्य के कर्मचारियों को चार प्रतिशत अतिरिक्त डीए देकर दिवाली के इस पर्व पर उन्हें मोहन सरकार ने बड़ा तोहफा दे दिया है, लेकिन पेंशनर्स की सांसें जैसे अटक गई हैं, राज्य सरकार से आग्रह करने के बाद भी उन्हें चिंता सता रही है कि कहीं उनका नौ माह का एरियर डूब न जाए…

भोपालOct 30, 2024 / 09:41 am

Sanjana Kumar

Government Employees Madhya Pradesh: राज्य के कर्मचारियों को चार प्रतिशत अतिरिक्त डीए (महंगाई भत्ता) मिलने से उन्हें दिवाली गिफ्ट मिल गया, लेकिन रिटायर कर्मचारी महंगाई राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं। हालांकि उन्हें अंदेशा है कि कहीं पिछली बार की तरह भी एरियर डूब न जाए। पिछली बार जुलाई 2023 से नौ माह का एरियर उन्हें आज तक नहीं मिला, जबकि राज्य के कर्मचारियों को पूरा एरियर दिया गया था। इस बार भी नौ माह का एरियर दिया जाएगा। महंगाई राहत और एरियर के लिए वे राज्य सरकार से आग्रह कर चुके हैं। बता दें कि राज्य कर्मचारियों के चार प्रतिशत डीए का आदेश जारी होने के बाद पेंशनर्स एक बार फिर सक्रिय हुए हैं।

छत्तीसगढ़ ने दी सहमति

पेंशनर्स को महंगाई राहत देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य की सहमति मांगी थी। छत्तीसगढ़ ने सहमति दे दी है। लेकिन यह एक अक्टूबर 2024 से चार प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई राहत देने के लिए मिली है। यानी इस बार भी राज्य के पेंशनर्स को एरियर मिलने की संभावना नहीं है।
मध्य प्रदेश सरकार के वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश में छत्तीसगढ़ द्वारा मिली सहमति का जिक्र किया गया है। कहा गया है कि सातवें वेतनमान में 50 प्रतिशत एवं छठे वेतनमान में 239 प्रतिशत महंगाई राहत दिए जाने की सहमति है।

टूटी है परंपरा

पूर्व के वर्षों में परंपरा रही है कि जब भी राज्य के कर्मचारियों को डीए का ऐलान होता था तो पेंशनर्स को भी महंगाई राहत के आदेश जारी किए जाते थे। पिछले कुछ वर्षों से परंपरा टूटी है। कर्मचारियों को तो डीए मिल जाता है, लेकिन पेंशनर्स को इंतजार करना पड़ता है।
इसी तरह एक और परंपरा टूटी है। पूर्व में नौकरशाहों के साथ राज्य के कर्मचारियों को डीए दिया जाता था। अब नौकरशाहों का डीए केंद्रीय कर्मियों के साथ ही दे दिया जाता है, लेकिन राज्य कर्मचारियों को डीए के लिए धरना, प्रदर्शन, आंदोलन, ज्ञापन इत्यादि करना पड़ता है। मध्य प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक गणेश दत्त जोशी और अध्यक्ष आमोद सक्सेना ने कहा कि सरकार पेंशनर्स के साथ भेदभाव करती है।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री शिवराज पहुंचे बाजार, धनतेरस पर पत्नी साधना संग की खरीदारी, देखें तो…क्या खरीदा?

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / राज्य के कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा लेकिन, 4.30 लाख कर्मचारियों की टूटी उम्मीद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.