भोपाल

पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना को सरकार ने दी स्वीकृति, 2012 गांवों को मिलेगा फायदा

Parvati Kalisindh Chambal Link Project: पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना को सरकार ने स्वीकृत कर दिया है।

भोपालJan 02, 2025 / 04:01 pm

Himanshu Singh

Parvati Kalisindh Chambal Link Project

Parvati Kalisindh Chambal Link Project: पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना में बड़ा अपडेट सामने आया है। जहां मोहन कैबिनेट के फैसले के बाद जल संसाधन विभाग की ओर से पार्वती कालीसिंध चंबल परियोजना को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। जिसमें 4 लाख हेक्टेयर की सिंचाई के लिए 28 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट को विभाग की ओर से हरी झंडी दी गई है। जल्द ही प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए टेंडर जारी कर दिए जाएंगे।
दरअसल, सीएम डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्री-परिषद की बैठक में पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी लिंक परियोजना के अतंर्गत छूटी हुई 16 परियोजनाओं को भी स्वीकृति दे दी गई है। जिसके बाद जल संसाधन विभाग ने हरी झंडी दे दी है। जिसकी लागत 798 करोड़ होगी।
इसके अलावा सरकार की ओर से एमपीकेसी परियोजना के शिवपुरी, सोनपुर और पावा के टेंडर को निरस्त कर दिया गया है। इसे मेजर माइन बजट योजना के फंड के लिए मर्ज कर दिया है।

11 जिलों 2012 गांवों को फायदा


पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के अंतर्गत 11 जिलों के 2012 गांव को फायदा पहुंचेगा। जिसमें गुना के 637, मुरैना के 635, शिवपुरी के 470, भिंड के 440, श्योपुर के 278, उज्जैन के 238, सीहोर के 110, मंदसौर के 147, इंदौर के 75, देवास के 74, आगर मालवा के 73, शाजापुर के 21 और राजगढ़ के 19 गांव शामिल हैं।

एक नजर


– मालवा और चंबल के 11 जिलों के 2012 गांवों को होगा फायदा
– 6 लाख 13 हजार 520 हेक्टेयर में होगी सिंचाई
– 40 लाख लोगों को मिलेगी पेयजल की सुविधा

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना को सरकार ने दी स्वीकृति, 2012 गांवों को मिलेगा फायदा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.