कटनी बीना रेल खंड पर ठाकुर बाबा रेल फाटक और सुमरेरी रेलवे स्टेशन के मध्य एक गुड्स ट्रेन हादसे का शिकार हो गई।
कपलिंग टूट जाने से ट्रेन के वैगन दो टुकड़ों में बंट गए। बताया जा रहा है कि ओवरलोडिंग से कपलिंग वैगन से ही उखड़ गई। वैगनों में कोयला लदा था। रेल अधिकारियों के अनुसार ट्रेन सिंगरौली से झांसी जा रही थी।
कपलिंग टूट जाने से ट्रेन के वैगन दो टुकड़ों में बंट गए। बताया जा रहा है कि ओवरलोडिंग से कपलिंग वैगन से ही उखड़ गई। वैगनों में कोयला लदा था। रेल अधिकारियों के अनुसार ट्रेन सिंगरौली से झांसी जा रही थी।
यह भी पढ़ें : एमपी में कर्मचारियों को फिर मिलेगा 26 सालों से बंद बोनस! जानिए क्यों बढ़ी उम्मीदें कपलिंग टूटते ही आधी ट्रेन करीब 100 मीटर आगे निकल गई जबकि इसका दूसरा हिस्सा वहीं खड़ा रह गया। लोको पायलट को वॉकी-टॉकी से हादसे के बारे में बताया गया तब उन्होंने ट्रेन रोकी।
हादसाग्रस्त ट्रेन डबल गुड्स ट्रेन थी। इसमें कुल 112 डिब्बे लगे थे। कपलिंग टूट जाने से ट्रेन के इंजन समेत कई डिब्बे आगे चले गए जबकि 38 डिब्बों का एक टुकड़ा अलग होकर खड़ारह गया। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।