ऐसे में वन अमला अलर्ट मोड पर है। कैमरों की संख्या बढ़ाई गई है। बाघिन टी 123 की लोकेशन की भी तलाश की जा रही है। बाघिन और लोगों की सुरक्षा के लिए लोगों के वन क्षेत्र में प्रवेश पर पाबंदी लगाई है। प्रतिबंधित किया गया है।
आठ टाइगर की मां है टी123
टी-123 आठ टाइगर की मां है। इसके चार शावक दो साल से ज्यादा उम्र के हो चुके हैं, जो वन क्षेत्र के दो अलग-अलग हिस्सों में सक्रिय हैं। ये मांग से अलग हो चुके हैं। इस दौरान टी 123 के फिर से मां बनने की बात सामने आई है। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई।वन क्षेत्र में नए साल के धमाल पर पाबंदी
नए साल का जश्र वन क्षेत्र में नहीं मनाया जा सकेगा। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वन क्षेत्र में आवाजाही पर प्रतिबंध है। नए साल में आवाजाही ज्यादा होती है ऐसे में इसका कढ़ाई से पालन होगा। अमला तैनात रहेगा।पगमार्क और ट्रैस कैमरों के सहारे पुष्टि
बाघ के शावकों की मौजूदगी के प्रमाण मिले हैं। पगमार्क और ट्रैस कैमरों के सहारे इसकी पुष्टि की जा रही है। इसके अलावा वन क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध है। वन्यजीवों और लोगों की सुरक्षा के लिए ऐसा किया गया है। -लोकप्रिय भारती, डीएफओ ये भी पढ़ें: चेतन के साथ शरद भी सौरभ का राजदार, अकूत संपत्तियों के नए-नए खुलासे
ये भी पढ़ें: मोहन सरकार का पहला मंथन आज, जनवरी के 4 मिशन पर फोकस
ये भी पढ़ें: मोहन सरकार का पहला मंथन आज, जनवरी के 4 मिशन पर फोकस