1468 सीटों पर प्रवेश का रास्ता साफ
इनमें 138 जीएनएम और 156 बीएससी नर्सिंग कॉलेज हैं। इनमें 1468 सीटें हैं। मालूम हो कि जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) डिप्लोमा कोर्स है। यह तीन वर्ष का होता है। छह महीने की इंटर्नशिप भी शामिल है।चार साल का होता है BSC Nursing
बीएससी नर्सिंग (बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग) चार साल का होता है। काउंसिल ने प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। एनएसयूआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने कॉलेजों की फीस संरचना तय करने की मांग की। ये भी पढ़ें: अब 10 दिन में मिलेगी मार्कशीट, होंगे डिजिटल साइन, नहीं काटने पड़ेंगे University के चक्कर ये भी पढ़ें: एमपी में एक और जिला बनाने की मांग तेज, दिल्ली तक लगी नेताओं की दौड़