एमपी के 3 अस्पतालों ही ट्रांसप्लांट की सुविधा
अभी किडनी-बोन मैरो ट्रांसप्लांट (Kidney-Bone Marrow Transplant) सुविधा मध्य प्रदेश में अभी सिर्फ भोपाल और इंदौर के तीन सरकारी अस्पतालों (MP Government Hospitals) में ट्रांसप्लांट की सुविधाएं हैं। राजधानी में एम्स और हमीदिया अस्पतालों में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा है। वहीं इंदौर के मेडिकल कॉलेज में किडनी और बौन मैरो ट्रांसप्लांट किए जा चुके हैं।अंग ले जाते विमानों का प्रोटोकॉल
मानव अंगों (Human Organs) को समय पर पहुंचाने के लिए भारत सरकार (Government of India) ने नए प्रोटोकॉल (New Protocol) में एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) की तैयार की है। इसके अंतर्गत अब मानव अंग लेकर जाने वाले विमान को हवाई अड्डे (Airport) पर प्राथमिकता दी जाएगी। उनको पहले टेक ऑफ और लैंडिंग की अनुमति होगी। साथ ही प्रक्रिया से जुड़े चिकित्सा कर्मियों के लिए आरक्षण रहेगा। वहीं सड़क परिवहन के लिए भी राज्य में पुलिस विभाग (mp police department) से नोडल अधिकारी (nodal officer) नियुक्त किए जाएंगे।
AIIMS में डोनेशन होने की संभावना ज्यादा
राजधानी भोपाल में हर साल 8-10 कैडेवर डोनेशन(Cadaver Donation) होते हैं। यह अभी निजी सेंटर (Private Sectors) में हो रहे हैं। एम्स में डोनेशन की अनुमति मिलने से ज्यादा डोनेशन होने की संभावना है। हार्ट और लंग्स ट्रांसप्लांट की जटिल सर्जरी का लाभ कम खर्च में मरीजों को मिलेगा।-डॉ. अजय सिंह, निदेशक, AIIMS भोपाल
ये भी पढे़ं: शिप्रा-चंबल संगम पर मिली 4 हजार साल पुरानी बस्ती, एक मुहर ने उगला उज्जैन के खाड़ी देशों से संबंध का राज ये भी पढ़ें: RSS को पसंद आया सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, ‘कोटे में कोटा’ का करेगा समर्थन