सूत्रों के मुताबिक प्रमोशन में आरक्षण को लेकर पेच है, इसलिए राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों पदोन्नति की जगह क्रमोन्नति दी गई। समिति के सामने 97 अधिकारियों की फाइलें रखी थीं। 50 को क्रमोन्नति देने पर सहमति बनी है। 2008 बैच को सीनियर सेलेक्शन ग्रेड, 2014 बैच को सेलेक्शन ग्रेड और 2019 बैच के अधिकारियों को सीनियर ग्रेड दिए जाने पर सहमति बनी है।
आइएएस-आइपीएस के पदोन्नति आदेश जल्द
मध्य प्रदेश कैडर के 55 आइएएस अधिकारी व 12 आइपीएस अधिकारियों को सरकार ने पिछले सप्ताह पदोन्नत करने का निर्णय लिया था। अगले दो दिन में ये आदेश जारी होने हैं, क्योंकि इन अधिकारियों को दी गई पदोन्नति 1 जनवरी 2025 से मान्य होनी है। ये भी पढ़ें: सौरभ शर्मा स्टाम्प ड्यूटी चुराता था, गिफ्ट में देता था जमीनें, काली कमाई का काला निवेश ये भी पढ़ें: सौरभ शर्मा की काली कमाई का नया खुलासा, शिकंजे में कई IAS अफसर और कारोबारी, IT का नोटिस जारी