भोपाल

Good News: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब इस योजना का मिलेगा लाभ

Good News: मध्य प्रदेश के 3.88 लाख कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, राज्य सरकार ने शुरू की प्रक्रिया…।

भोपालJul 10, 2024 / 06:11 pm

Shailendra Sharma

Good News: मध्यप्रदेश में अलग अलग विभागों में काम करने वाले 3.88 लाख कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब इन कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) योजना का लाभ मिलेगा। आयुष्मान कार्ड योजना के तहत कर्मचारियों का हर 5 लाख रूपए तक का इलाज निजी अस्पतालों में हो सकेगा। कर्मचारियों को आयुष्मान योजना का लाभ देने के लिए राज्य सरकार ने कार्ड बनाने की प्रकिया शुरू कर दी है। विभिन्न विभागों को पत्र लिखकर उनमें काम करने वाले पात्र कर्मचारियों की संपूर्ण जानकारी मांगी गई है और जानकारी मिलने के बाद कर्मचारियों का नाम आयुष्मान योजना में शामिल कर लिया जाएगा।

इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रूपए का सालाना निजी अस्पताल में इलाज कराने की सुविधा जिन कर्मचारियों को मिलेगी उनमें संविदा कर्मचारियों, आंगनबाड़ी, आशा-ऊषा कार्यकर्ता, सहायिका, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, कोटवार सहित अन्य कर्मचारियों के संवर्ग शामिल हैं। बता दें कि वर्तमान में प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की संख्या 1.50 लाख, आशा/ऊषा कार्यकर्ता 1 लाख, संविदा कर्मचारी 80,000, पंचायत सचिव की 22000, रोजगार सहायक की 16000 और कोटवार की 20000 है।
यह भी पढ़ें

आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब इन बीमारियों में भी मिलेगा इलाज


Hindi News / Bhopal / Good News: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब इस योजना का मिलेगा लाभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.