bell-icon-header
भोपाल

पितृपक्ष में भोपाल और जबलपुर से गया के लिए स्पेशल ट्रेनें, इन स्टेशनों पर रहेगा स्टॉपेज

GOOD NEWS: पितृपक्ष में रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति एवं जबलपुर-गया-जबलपुर के मध्य स्पेशल ट्रेनों को 14 फेरे चलाने का रेलवे ने लिया फैसला..।

भोपालAug 31, 2024 / 10:14 pm

Shailendra Sharma

GOOD NEWS: पितृपक्ष में पिंडदान करने के लिए गया जाने वाले मध्यप्रदेश के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने पितृपक्ष में रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति एवं जबलपुर-गया-जबलपुर के मध्य स्पेशल ट्रेनों को 14 फेरे चलाने का रेलवे ने लिया फैसला । श्राद्धपक्ष में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ये फैसला लिया है।

स्पेशल ट्रेनों का पूरा शेड्यूल और स्टॉपेज

रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन- 01667 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 16 सितंबर, 21 सितंबर, 26 सितंबर एवं 26 अक्टूबर और 1 दिसंबर को दोपहर 13:20 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08:20 बजे गया पहुंचेगी।

गया-रानी कमलापति-गया ट्रेन नंबर 01668 पितृपक्ष स्पेशल- 19 सितंबर, 24 सितंबर, 29 सितंबर को दोपहर 15:10 बजे गया से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:20 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।


(दोनों ही दिशाओं में इस स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज- विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पंडितदीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, देहरी ऑन सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड पर होगा। )
यह भी पढ़ें

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के भाई शालिग्राम के नाम से वायरल हो रहा अश्लील वीडियो, जानिए सच्चाई


गया-जबलपुर-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन

जबलपुर-गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन- ट्रेन नंबर 01701 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 18 सितंबर, 23 सितंबर, 28 सितंबर को रात 19:35 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08:20 बजे गया पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 01702 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 17 सितंबर, 22 सितंबर, 27 सितंबर एवं 2 अक्टूबर को दोपहर 15:10 बजे गया से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 08:00 बजे जबलपुर पहुंचेगी।


(दोनों दिशाओं में इन ट्रेनों का स्टॉपेज सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, देहरी ऑन सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर होगा।)

यह भी पढ़ें

सरकार का बड़ा फैसला, प्रमोशन छोड़ने वाले कर्मचारियों को नहीं मिलेगा उच्चतर वेतनमान


Hindi News / Bhopal / पितृपक्ष में भोपाल और जबलपुर से गया के लिए स्पेशल ट्रेनें, इन स्टेशनों पर रहेगा स्टॉपेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.