यात्रियों के लिए भोपाल और इटरासी से होकर गोरखपुर-एर्नाकुलम-गोरखपुर विशेष ट्रेन चलेगी। यह दोनों तरफ से तीन-तीन ट्रिप में चलाई जाएगी। ये ट्रेन दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, उरई, झांसी, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, गुडूर, तिरुपुर, कोयम्बटूर, त्रिसूर एवं अलुआ आदि स्टेशनों पर रुकेगी।
Must See: सूरत, जोधपुर और प्रयागराज के लिए सीधी उड़ानें कल से
दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए गाड़ी संख्या 02183/02184 भोपाल-प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल, गाड़ी संख्या 02157/02158 हबीबगंज-संत्रागाछी-हबीबगंज हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल में शयनयान श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। भोपाल मंडल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 02919/02920 डॉक्टर अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल, गाड़ी संख्या 09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल एवं गाड़ी संख्या 09059/09060 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।