किसानों के लिए खुशखबरी : इस तारीख से शुरु होगा समर्थन मूल्य पर फसल बिक्री का रजिस्ट्रेशन, घर बैठे करें अप्लाई
Samarthan Mulya: खरीफ विपणन साल 2024-25 में समर्थन मूल्य के लिए किसान 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक पंजीयन करा सकते हैं। किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाने के लिए किसान खुद मोबाईल से घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जाने कैसे।
Samarthan Mulya : समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा उपार्जन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाले हैं। खरीफ विपणन साल 2024-25 में जारी नीति के अनुसार, किसान पंजीयन की समयावधि 19 सितम्बर से 04 अक्टूबर 2024 के बीच होगी। जारी नीति के अनुसार, किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। किसान खुद ही मोबाईल से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे। किसानों को पंजीयन केन्द्रों में लाईन लगाकर पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था
किसानों के मोबाइल से पंजीयन करने की सुविधा के अतिरिक्त अन्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई हैं। किसान ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर, एम.पी. किसान एप के माध्यम से भी पंजीयन करवा सकते है।
किसान एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क पर, लोक सेवा केन्द्र पर, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर सशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। शुल्क राशि प्राप्त करने के संबंध में निर्देश जारी किये गये है। प्रति पंजीयन हेतु 50 रुपये से अधिक शुल्क निर्धारित नहीं है।
मोबाइल से घर बैठे रजिस्ट्रेशन
किेसान मोबाइल के जरिए घर बैठे 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक रजिसट्रेशन कर सकते हैं। इससे किसानों को केंद्रों में लाइन लगाकर रजिस्ट्रेशन करने से मुक्ति मिलेगी।
ये दस्तावेज हैं जरूरी
किसान पंजीयन के लिए भूमि संबंधी दस्तावेज़ एवं किसान के आधार एवं अन्य फोटो पहचान पत्रों का समुचित परीक्षण किया जाएगा तथा उनका रिकार्ड अनिवार्य रूप से रखा जाएगा।
शहर की खबरें:
Hindi News / Bhopal / किसानों के लिए खुशखबरी : इस तारीख से शुरु होगा समर्थन मूल्य पर फसल बिक्री का रजिस्ट्रेशन, घर बैठे करें अप्लाई