भोपाल

एमपी के किसानों के लिए खुशखबरी, केंद्र सरकार के फैसले से मालामाल होंगे ये किसान

Non-Basmati Rice Export : केंद्र सरकार ने गैर-बासमती चावल के निर्यात पर लगे प्रर्तिबंध को हटा दिया है। मध्य प्रदेश में गैर-बासमती चावल का बड़ा उत्पादन होता है।

भोपालOct 03, 2024 / 03:09 pm

Akash Dewani

Non-Basmati Rice Export : मध्य प्रदेश के चावल किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। केंद्र सरकार ने गैर-बासमती चावल के निर्यात पर लगे प्रतिबन्ध को हटा दिया है। मोदी सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के किसानों की आय बढ़ने का मौका बन सकता है।
दरअसल, यह निर्णय केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के विदेश व्यापार महानिदेशालय द्वारा लिया गया है। इस निर्णय में गैर-बासमती चावल के निर्यात के लिए 490 डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य (minimum export price) भी निर्धारित किया है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने पारबाइल्ड और ब्राउन चावल पर निर्यात शुल्क को 20 से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है।
यह भी पढ़े – Rhinos State : चीतों के बाद अब एमपी आएंगे गैंडे, वन विभाग की बड़ी तैयारी शुरु

इन जिलों के किसानों की बढ़ेगी आय

केंद्र सरकार की फैसले से किसानों को अंतराष्ट्रीय बाजार में अधिक लाभ मिलने की संभावना जताई जा रही है। इस निर्णय से न केवल राज्य के चावल उत्पादकों की आय में वृद्धि होगी बल्कि जनजातीय क्षेत्रों के उत्पादों को भी वैश्विक पहचान मिलेगी। मध्य प्रदेश के प्रमुख चावल उत्पादन क्षेत्रों में जबलपुर, मंडला, बालाघाट और सिवनी शामिल हैं जो अपनी उच्च गुणवत्ता वाले जैविक और सुगंधित चावल के लिए जाने जाते है। मंडला और डिंडोरी के जनजातीय क्षेत्रों का सुगंधित चावल और बालाघाट के चिन्नौर चावल को जीआई टैग प्राप्त है।
यह भी पढ़े – MP को मिले नए सीएस, दिल्ली से आते ही आधे घंटे में शुरू कर दिया काम, अधिकारियों को दिए आदेश

कौनसे देश खरीदते है भारत का चावल

मध्यप्रदेश से चावल के प्रमुख निर्यात बाजारों में चीन, अमेरिका, यूएई और यूरोप के कई देश शामिल हैं। बता दें कि, पिछले 2015-2024 के बीच में मध्य प्रदेश से 12,706 करोड़ रुपये के चावल का देश और विदेश निर्यात हुआ है। अगर बात चालू वर्ष 2024 की करें तो इसमें 3,634 करोड़ रुपये के चावल का निर्यात किया गया है, जो अब तक का सर्वाधिक रहा है।
यह भी पढ़े – अब सुसाइड केस रोकेगी पुलिस, गूगल, डॉक्टर और काउंसलर का होगा इसमें अहम रोल

क्यों लगाया गया था निर्यात पर प्रतिबंध

केंद्र सरकार ने पिछले साल 2023 के जुलाई महीने में गैर-बासमती चावल और अगस्त 2023 को बासमती चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। सरकार ने यह फैसला उस समय बारिश की अनियमितता के कारण धान की फसल का नुकसान होने की वजह से लिया गया था। धान की पैदावार करने वाले प्रमुख राज्य कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में कम बारिश के कारण धान की पैदावर प्रभावित हुई थी। इसी वजह से आने वाले दिनों में चावल की कमी और कीमतों में तेजी की आशंका को देखते हुए सरकार ने चावल के निर्यात पर रोक लगाने का फैसला किया था।

Hindi News / Bhopal / एमपी के किसानों के लिए खुशखबरी, केंद्र सरकार के फैसले से मालामाल होंगे ये किसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.