ट्यूमर इलाज में कारगर तकनीक जोड़ी गई
ब्रेन ट्यूर या अन्य ट्यूमर की जांच से लेकर इलाज में उपयोग में होने वाली तकनीक को भी आयुष्मान योजना से जोड़ा गया है। इसमें अल्ट्रसाउंड और सीटी गाइडेड पर्क्यूटेनियस रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्लेशन व अल्ट्रसाउंड और सीटी गाइडेड पर्क्यूटेनियस माइक्रोवेव एब्लेशन मुख्य हैं।MP Weather: मध्यप्रदेश की तरफ तेजी से बढ़ रहा मानसून, 6 घंटों में आंधी-तूफान और बारिश Alert
बोनमेरो ट्रांसप्लांट के लिए भी आयुष्मान
योजना में उन्नत चिकित्सा तकनीक को भी जोड़ा गया है। इसमें नई उपचार विधियों को शामिल किया गया है। जिसमें इंटरवेंशनल न्यूरो रेडियोलोजी से लेकर बोन मेरो ट्रांसप्लांट जैसी आधुनिक उपचार पद्धति शामिल की गई है। बोनमेरो ट्रांसप्लांट के योजना से जुड़ने से ब्लड कैंसर से लेकर खून से जुड़े गंभीर रोगों से ग्रसित मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा।MP News: बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी, आचार संहिता हटते ही सरकार ने लिया बड़ा फैसला
महंगी दवाओं का बोझ होगा कम
रिकॉम्बिनेंट टिशू प्लास्मिनोजेन एक्टिवेटर- यह रक्त में मौजूद थक्कों (ब्लॉकेज) को घोलने के लिए मरीज को दी जाती है। इसके एक डोज की कीमत 10 हजार के करीब होती है।टेनेक्टेप्लेस – यह भी रक्त वाहिनियों में हानिकारक खून के थक्कों को घुलाने का काम करता है। इसके एक इंजेक्शन की कीमत 30 हजार के करीब होती है।
लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन – इसका उपयोग गंभीर प्रकार के फंगल व यीस्ट संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है। इसके एक इंजेक्शन की कीमत दो हजार के करीब है।
आईवी इम्यूनोग्लोबिन्स – इसका उपयोग ऑटोइम्यून, संक्रामक और अन्य रोगों के इलाज के लिए किया जाता है। इसकी कीमत 14 हजार के करीब होती है।
Dhirendra Shastri Ayodhya: अयोध्या के लोगों को गाली देने वालों को लेकर बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री ने कही बड़ी बात, देखें वीडियो
यह अन्य नई सुविधाएं
प्राइमरी केयर: प्राथमिक व सामुदायिक शासकीय चिकित्सालयों में भी आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत ग्रामीण स्तर तक उपचार संभव होगा।उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था: योजना के तहत उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था के लिए कैसरियन हिस्टेरेक्टॉमी और फटे हुए पेट का बंद करना जैसी प्रक्रियाएं शामिल की गई हैं। जिससे जच्चा बच्चा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।