भोपाल

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : जून के महीने से सैलरी के साथ मिलेगा भत्ता, आदेश जारी

जून की सैलरी के साथ होगा एक हजार रूपए भत्ते का भुगतान। बिजली विबाग के कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला।
 
 

भोपालJun 15, 2023 / 01:58 pm

Faiz

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : जून के महीने से सैलरी के साथ मिलेगा भत्ता, आदेश जारी

मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। जल्द ही उन्हें उन्हें नए भत्ते का लाभ मिलने वाला है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार, भत्ते का लाभ कर्मचारियों को वेतन के साथ ही मिलेगा। हजारों कर्मचारी इस आदेश के तहत लाभान्वित होंगे। राज्य शासन द्वारा कर्मचारियों के हित में ये फैसला लिया गया था, जिसमें मध्य प्रदेश के 16 जिले के बिजली कंपनी में कार्यरत आउट सोर्स विद्युत कर्मियों को 1000 रुपए जोखिम भत्ता देने का फैसला लिया गया है।

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के आउट सोर्स विद्युत कर्मचारियों को जून महीने से मिलने वाली सैलरी के साथ 1000 रुपए जोखिम भत्ते के रूप में दिए जाएंगे। विद्युत वितरण कंपनी की ओर से बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं, जून में मिलने वाली सैलरी के इसका भुगतान भी किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- PM मोदी के MP दौरे को लेकर कमलनाथ ने दे डाला बड़ा चैलेंज, बोले- ‘मैदान में आएं…’


इसलिए दिया जा रहा है जोखिम भत्ता

मामले में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा के अनुसार, उपभोक्ताओं की सुविधा में विस्तार और संतुष्टि में बढ़ोतरी करने के लिए शासन की ओर से ये फैसला लिया गया है। निर्माण और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति करने के साथ साथ कंपनी के राजस्व का बढ़ाने के साथ ही कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखना भी कंपनी की प्राथमिकता है। ऐसे में राज्य शासन ने फैसला लिया है कि, कंपनी की तरफ से आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को हर महीने मूल वेतन के अलावा 1000 रुपए जोखिम भत्ता भी दिया जाएगा।


एकमुश्त त्रैमासिक होगा भुगतान

वहीं, बिजली कंपनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसका फायदा संबंधित आउटसोर्स लाइनकर्मी को हर महीने के स्थान पर एकमुश्त त्रैमासिक जून महीने के वेतन के साथ शुरू किया जा रहा है। वहीं, मई और जून में जोखिम भत्ता राशि 1000 हर महीने का भुगतान जून का सैलरी के साथ होगा। साथ ही भत्ते का भुगतान त्रैमासिक आधार पर किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- PM मोदी के पिता पर टिप्पणी से भड़की भाजपा, CM शिवराज और नरोत्तम मिश्रा भी नाराज़


इन्हें मिलेगा लाभ

जारी आदेश के तहत जोखिम भत्ते के तहत मिलने वाली राशि का लाभ उन कर्मचारियों को मिलेगा, जिन्हें विद्युत सुरक्षा विभाग वितरण कंपनी द्वारा ओवरहेड तार मिस्त्री प्रमाणीकरण जारी किया गया है। वहीं, सेवा प्रदाता के जरिए हर महीने श्रम आयुक्त मध्य प्रदेश द्वारा कुशल वर्ग के श्रमिकों को हर महीने सैलरी के साथ जोखिम भत्ता भी दिया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : जून के महीने से सैलरी के साथ मिलेगा भत्ता, आदेश जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.